रानीवाड़ा (जालोर). सरनाऊ पंचायत समिति की 5 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंच के लिए चुनाव हो रहे हैं. ग्रामीणों में पंच और सरपंच के चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 8 से ही मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. लोग घरों से बाहर निकलकर अपने गांव के नए सरपंच को चुनने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं.
पढ़ें- चूरू: रतनगढ़ पंचायत समिति के 12 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान
सरनाऊ पंचायत समिति में सरपंच और पंच चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर पुलिस बल अतिरिक्त जाब्ता लगाया गया है. वहीं मतदान के तत्पश्चात मतगणना शुरू होगी. सरनाऊ पंचायत समिति के भाटीप, कोटड़ा, नेनोल, पुर व सेवाड़ा ग्राम पंचायत में सरपंच और वार्डपंच का चुनाव हो रहा.