आहोर (जालोर). उपखंड क्षेत्र के गोविंदला गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान की भूमि को विद्यालय के प्रधानाध्यापिका, पटवारी, वार्डपंच और ग्रामीणों के मौजूदगी में गांव की सहमति से अतिक्रमण मुक्त किया गया. वार्ड पंच राजू सिंह गोविंदला ने बताया कि गांव के विद्यालय की कुल भूमि 1.5000 हेक्टेयर है. जिनमें से वर्तमान में विद्यालय के पास में केवल 0.1600 हेक्टेयर भूमि ही थी. बाकी की भूमि पर अतिक्रमण था.
जिसको लेकर 2011 में कार्रवाई करके तहसीलदार से आर्डर लिया था, लेकिन बावजूद इसके अतिक्रमण हटा नहीं. उसके बाद संबधित कार्रवाई को लेकर संपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज करवाई. जिसके बाद पटवारी और प्रधानाध्यापिका की मौजूदगी में गांव के लोगों ने विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.
पढ़ेंः पोकरण: प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटवाया अतिक्रमण, भू-माफियाओं में मचा हड़कंप
पटवारी बुधाराम विश्नाई ने बताया कि 13 अगस्त को अशोक कुमार ने संपर्क पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें बताया कि खसरा नंबर 210 और 211 विद्यालय का है. खसरा नंबर 210 विद्यालय के फील्ड से संबंधित है. जिस पर अतिक्रमण किया हुआ है. तहसीलदार के आदेशानुसार मंगलवार सुबह 9 बजे विद्यालय प्रशासन और एसएमसी की बैठक के बाद विद्यालय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया.