भीनमाल (जालोर). अयोध्या में 5 अगस्त को हुए भूमि पूजन के बाद देशभर में जश्न मनाया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर भूमि पूजन का जश्न मनाया. स्थानीय कृषि मंडी में दीप प्रज्वलन कर ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ता माघ चौक पहुंचे. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसे ऐतिहासिक घटना बताया. कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक श्याम सिंह ने राम मंदिर भूमि पूजन के बारे में कहा कि यह इतिहास में स्वर्णीम अक्षरों में लिखा जाएगा.
पढ़ें: अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखे जाने पर अजमेर के लोगों में खुशी का माहौल
इस मौके पर महामंडलेश्वर रविचरणनंद गिरि महाराज ने कहा कि देश में रामराज्य का आगाज हो चुका है. अब भारत में नए युग का निर्माण होगा. सभी कार्यकर्ताओं ने टीवी पर रामजन्मभूमि का कार्यक्रम लाइव देखा. राम जन्मभूमि कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के लिए बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद और स्थानीय लोग जुटे थे.
दौसा में राम मंदिर शिलान्यास के उपलक्ष्य में जश्न...
5 अगस्त के दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का शिलान्यास किया गया. इस शुभ अवसर पर दौसा जिले के लोगों ने जमकर जश्न मनाया. कई लोगों ने अपने घरों में घी के दिए जलाकर प्रभु श्रीराम की पूजा-अर्चना की तो कइयों ने शहर के बीचोंबीच गांधी सर्किल पर खुशियां मनाते हुए लोगों को बधाई दी.
अजमेर में भी लोगों ने मनाया जश्न...
अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन किए जाने पर अजमेर में जबरदस्त हर्षोउल्लास का माहौल नजर आया. लोगों ने राम दरबार की आरती की तो कहीं मिठाई बांटकर और नाच-गाकर खुशियां मनाई. कोरोना महामारी के बीच इस सुखद घड़ी ने लोगों में उल्लास भर दिया है. अजमेर के प्रसिद्ध आगरा गेट मंदिर के बाहर रामभक्त जुटे, जहां आतिशबाजी के बाद बैंड वादन हुआ और कई रामभक्त भाव विभोर होकर नाचने लगे.