भीनमाल (जालोर). गुजरात के सरहदी पुलिस स्टेशन थराद की टीम के साथ बनासकांठा साइबर क्राइम ने डोडा पोस्त का जखीरा बरामद किया गया है. ये कार्रवाई कच्छ भुज की आरआर सेल के सहयोग से थराद के बिहटा गांव के पास हुई, जिसमें जालोर जिले के भीनमाल तहसील के दो युवक शामिल थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि आईजी बॉर्डर रेंज आशीष त्रिवेदी, साइबर क्राइम के पुलिस निरीक्षक बीएस सुथार, वीएस पटेल और पीके जाला सहित टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थराद के पास नाकाबंदी करवाई. तभी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी को रोककर तलाशी लेने पर उसमें रखा 324 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ, जिस पर गाड़ी को जब्त करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इनके कब्जे से तीन मोबाइल भी बरामद किए गए है. साथ पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें- जालोर: एसबीआई बैंक के लॉकर में रखा सोना 7 साल बाद मार्बल के टुकड़ों में परिवर्तित, मामला दर्ज
कम उम्र में अमीर बनने की चाह ने चुना जुर्म का रास्ता
जानकारी के अनुसार जालोर जिले में तस्करी करने वालों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर कई युवा इस जुर्म के कारोबार में कूद गए है. जिसके चलते अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है. इस मामले में दोनों ने कम उम्र में ही पैसे कमाने की ललक के चलते गलत रास्ता चुना.
पुलिस को शक नहीं हो, इसलिए लग्जरी गाड़ी में करते थे तस्करी
जानकारी के अनुसार दोनों युवा पुलिस को शक नहीं हो, इसलिए तस्करी के लिए लग्जरी गाड़ी का उपयोग करते थे. राजस्थान सहित गुजरात में आज कल तस्कर पुलिस से बचने के लिए कई तरह के नए हथकंडे अपना रहे है, जिसमें लग्जरी गाड़ियां भी शामिल है. महंगी और लग्जरी गाड़ियों के माध्यम से तस्करी का कार्य किया जा रहा है, जिससे पुलिस से बचकर भागने में आसानी रहती है.