रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा पुलिस ने बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी से भरे दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह और पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर मौहम्मद की टीम ने यह कार्रवाई की है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में ई-पंचायत से मिली विकास कार्यों को गति: डिप्टी सीएम पायलट
पुलिस टीम ने गश्ती के दौरान शिवगढ़ नदी में दो ट्रैक्टर को अवैध बजरी परिवहन करते पाया. इस पर पुलिस ने ट्रैक्टर की खोजबीन की तो पता चला कि एक ट्रैक्टर आरजे 46 आरबी 0858 का मालिक चतराराम पुत्र रणछोड़ाराम देवासी निवासी राजपुरा और दूसरा ट्रैक्टर आरजे 46 आरबी 0751 मालिक हरिशंकर पुत्र पीराराम पुरोहित निवासी पंसेरी का है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में Corona के 277 नए केस, 6 की मौत, कुल आंकड़ा 10,876
इस पर पुलिस ने बजरी से भरे दोनों ट्रैक्टर जब्त कर लिया. इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने ट्रैक्टरों को खनन विभाग जालोर को सौंप दिया. वहीं, खनन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है.