जालोर. जिले में मंगलवार को 2 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा 172 हो चुका है. वहीं मंगलवार को 17 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पलों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 2 नए पाॅजिटिव सामने आए हैं. वहीं अब तक 2 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, जिले में कोरोना संक्रमण के मामले 172 हो गए है. मंगलवार को 17 की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 10 नेगेटिव, 5 सैम्पल के रिजेक्ट होने की सूचना प्राप्त हुई है. वहीं एक मालवाडा और एक सांचोर निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है. कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. वहीं उनके सम्पर्क में आने वाले सैम्पलिंग संबंधित प्रक्रिया की जा रही है.
ये पढ़ें: बजरी माफिया के SDM के ड्राइवर की हत्या करने पर बोले सचिन पायलट, होनी चाहिए कठोर कार्रवाई
बता दें कि, जिले में अब तक 15,490 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें 13,985 नेगेटिव आये हैं. वहीं 172 पाॅजिटिव और 397 प्रक्रियाधीन हैं. वहीं मंगलवार को जिले में 566 टीमों ने 10 हजार 138 घरों का सर्वे कर 33 हजार 493 लोगों की स्क्रीनिंग की है.
बीमार व्यक्तियों पर रखी जा रही है विशेष नजर
वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मामले सामने आने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से घर घर टीम भेज कर स्क्रीनिंग करवाई जा रही है. जिसमें सर्दी जुखाम सहित अन्य बीमारियों के मरीजों पर खास कर नजर रखी जा रही है. जिले में रैंडम तरीके से भी सैम्पल लिए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ी जा सके.