ETV Bharat / state

जालोर: अवैध रूप से चल रहे शराब के 2 ठेके सीज, भारी मात्रा में शराब जब्त - तहसीलदार ने की अवैध शराब की दुकान पर कार्रवाई

जालोर के चांदना और मेडा ऊपला गांव में चल रही अवैध शराब की दुकानों पर तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया. इस कार्रवाई के दौरान बीयर, अंग्रेजी शराब और देसी शराब की कई पेटियां बरामद की गई.

जालोर समाचार, Jalore news
शराब की दो दुकान सीज
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:19 PM IST

जालोर. इन प्रदेश में शराब तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. तस्करों की ओर से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले के मेडा ऊपला और चांदना में अवैध शराब के खिलाफ जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई. इस दौरान शराब की कई पेटियां भी बरामद की गई. इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से चल रहे शराब के ठेकों को सील कर दिया गया.

तहसीलदार मादाराम मीणा ने बताया कि उन्होंने मेडा ऊपला पटवारी गोपाल विश्नोई, चांदना पटवारी दिलीप और रीडर रुस्तम खान के साथ मिलकर अनाधिकृत रूप से गोचर भूमि में संचालित अवैध शराब के ठेके पर दबिश दी. इस कार्रवाई में शराब के अवैध ठेके से 151 बोतल बीयर, 305 बोतल अंग्रेजी शराब और देसी शराब के 450 पव्वे बरामद किए गए है.

पढ़ें- भरतपुर : शराब बिक्री का विरोध करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 जख्मी

इसी क्रम में ग्राम चांदना और सियाणा में अवैध शराब की दुकान पर दबिश दी गई. जहां पूछताछ करने पर सामने आया कि ठेके के संचालन के लिए आबकारी विभाग ने लोकेशन दूसरी जगह दे रखी है, लेकिन दुकान संचालक द्वारा अपनी मनमर्जी से ब्रांच के नाम पर जगह-जगह दुकान चला रहा है. इसके बाद प्रशासनिक टीम ने इस दुकान को भी सीज कर दिया.

इस कार्रवाई में ठेके से 9 देसी शराब के कार्टून, 42 बोतल बीयर और अंग्रेजी शराब के 12 बोतल बरामद किए गए है. वहीं, दोनों दुकान संचालक मौके से फरार हो गए थे, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.

जालोर. इन प्रदेश में शराब तस्करों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है. तस्करों की ओर से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को जिले के मेडा ऊपला और चांदना में अवैध शराब के खिलाफ जिला कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गई. इस दौरान शराब की कई पेटियां भी बरामद की गई. इसके साथ ही अनाधिकृत रूप से चल रहे शराब के ठेकों को सील कर दिया गया.

तहसीलदार मादाराम मीणा ने बताया कि उन्होंने मेडा ऊपला पटवारी गोपाल विश्नोई, चांदना पटवारी दिलीप और रीडर रुस्तम खान के साथ मिलकर अनाधिकृत रूप से गोचर भूमि में संचालित अवैध शराब के ठेके पर दबिश दी. इस कार्रवाई में शराब के अवैध ठेके से 151 बोतल बीयर, 305 बोतल अंग्रेजी शराब और देसी शराब के 450 पव्वे बरामद किए गए है.

पढ़ें- भरतपुर : शराब बिक्री का विरोध करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 7 जख्मी

इसी क्रम में ग्राम चांदना और सियाणा में अवैध शराब की दुकान पर दबिश दी गई. जहां पूछताछ करने पर सामने आया कि ठेके के संचालन के लिए आबकारी विभाग ने लोकेशन दूसरी जगह दे रखी है, लेकिन दुकान संचालक द्वारा अपनी मनमर्जी से ब्रांच के नाम पर जगह-जगह दुकान चला रहा है. इसके बाद प्रशासनिक टीम ने इस दुकान को भी सीज कर दिया.

इस कार्रवाई में ठेके से 9 देसी शराब के कार्टून, 42 बोतल बीयर और अंग्रेजी शराब के 12 बोतल बरामद किए गए है. वहीं, दोनों दुकान संचालक मौके से फरार हो गए थे, जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.