रानीवाड़ा (जालोर). जसवंतपुरा तहसील के बासड़ाधनजी गांव में तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई. वहीं, दोनों भाइयों की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक नरेश नाथ पुत्र काननाथ उम्र 14 वर्ष और कनेयानाथ पुत्र काननाथ उम्र 12 निवासी बासड़ाधनजी शनिवार को दोनों सगे भाई घर से करीब 10 बजे बकरियां चराने के लिए खेतों में गए थे. उसके बाद दोपहर तक घर नहीं आने पर उनके परिजनों ने आस-पास क्षेत्र में उनकी खोजबीन की, मगर वो काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिले.
पढ़ें: अलवरः मनचले से परेशान नाबालिग ने लगाई कुएं में छलांग
इसी दौरान मृतक के परिजन खेतनाथ उन दोनों की तलाश करता हुआ सरेडिया गांव के तालाब के पास पहुंचा तो, देखा की दोनों भाई के कपड़े नाड़ी के किनारे पड़े हुए थे. जिसपर पर खेतनाथ ने आसपास के लोगों को मौके पर बुलाया. वहीं, लोगों ने उक्त घटना की सूचना रामसीन पुलिस को दी. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से दोनों सगे भाइयों के शव को तालाब से बाहर निकाला.
पढ़ेंः बीकानेर में बड़ा हादसा, डिग्गी में नहाने उतरे 3 युवकों की डूबने से मौत
दोनों भाइयों की मौत की खबर जब परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया. साथ ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर रामसीन के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. जहां दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.