भीनमाल (जालोर). जिलेभर में एसपी हिम्मत अभिलाष की ओर से अवैध मादक पदार्थों के रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इस कड़ी में शुक्रवार को बागोड़ा पुलिस और जिले की विशेष टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में एक वाहन का पीछा किया गया.
वहीं पुलिस ने वाहन में से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त, एक पिस्टल छह, जिंदा कारतूस, तस्करी में प्रयुक्त वाहन के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर दादाल में नाकाबंदी की, तो तिलोडा से आई बिना नंबर की स्कोर्पियो ने नाकाबंदी तोड़कर दादाल की तरफ वाहन भगा दिया.
जिसके बाद पुलिस की ओर से वाहन का पीछा किया गया. सरहद नरसाणा में गाड़ी का टायर फटने से गाड़ी को छोड़कर दोनों तस्कर भागने लगे. पुलिस की ओर से सक्रियता दिखाते हुए दोनों को मौके पर ही दबोच कर वाहन को जब्त कर लिया गया.
पढ़ें- वसुंधरा-दुष्यंत लापता पोस्टर सियासत: कांग्रेस ने घेरा तो वसुंधरा के समर्थन में उतरे कटारिया
बागोड़ा थानाधिकारी सूरज भान सिंह ने बताया कि दोनों तस्कर बाड़मेर से है. जोगाराम जाट और लादूराम खिलेरी महज 24 और 23 वर्ष की उम्र के है. कम उम्र में जल्दी पैसे कमाने के लालच में डोडा की तस्करी जैसे गलत कार्य कर रहे है थे. ऐसे में पुलिस की ओर से इन्हें गिरफ्तार किया गया. वाहन से 18 प्लास्टिक कट्टे में 270 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, 1 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस मिले. पुलिस की ओर से दोनों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच पड़ताल की जा रही है.