ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में मंदिर से दानपात्र चुराने के दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी - Doranda Jujaraji Temple

रानीवाड़ा के जसवंतपुरा की पुलिस ने डोरंडा स्थित जुजारजी मंदिर से दानपात्र चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

Doranda Jujaraji Temple, डोरंडा जुजारजी मंदिर, Jalore news, जसवंतपुरा पुलिस, Jaswantpura police, जालोर समाचार
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 5:45 AM IST

जालोर. रानीवाड़ा के जसवंतपुरा पुलिस ने डोरंडा स्थित जुजारजी मंदिर से दानपात्र चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जसवन्तपुरा थानाधिकारी सरिता ने बताया कि गत शनिवार को डोरडा निवासी अर्जुनभारती पुत्र उकाभारती गोस्वामी ने रिपोर्ट दी थी कि शनिवार सुबह प्रार्थी डोरडा स्थित जुजारजी मंदिर में पुजा करने गया तो मंदिर का दरवाजा खुला था और मंदिर से दानपात्र गायब था.

शातिर दो चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने अर्जुन भारती की रिपोर्ट पर मामला धारा 457, 380 भादस में दर्ज किया. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा और रानीवाड़ा वृताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में जसवन्तपुरा थानाधिकारी सरिता द्वारा एएसआई हजुर खां मय, कांस्टेबल अशोक कुमार, पदमसिंह टीम गठित की.

यह भी पढ़ें- भीनमाल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां

टीम द्वारा संदिग्ध और पूर्व में नकबजनी की वारदातों में लिप्त व्यक्तियों की सघनता से तलाश शुरू की, इस दौरान उक्त घटना का शक डोरडा निवासी पोपटराम उर्फ ओईया पुत्र कानाराम भील और अशोक कुमार उर्फ डेटिया पुत्र लालाराम मेघवाल पर होने से दोनों की तलाश की गई तो दोनों लोग डोरडा की पहाड़ी में छुपे होने की जानकारी मिलने पर तलाश कर पोपटराम उर्फ ओईया और अशोक कुमार उर्फ डेटिया को पहाड़ी से दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा दोनों से पुछताछ कर दानपात्र बरामदगी के प्रयास जारी है.

जालोर. रानीवाड़ा के जसवंतपुरा पुलिस ने डोरंडा स्थित जुजारजी मंदिर से दानपात्र चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जसवन्तपुरा थानाधिकारी सरिता ने बताया कि गत शनिवार को डोरडा निवासी अर्जुनभारती पुत्र उकाभारती गोस्वामी ने रिपोर्ट दी थी कि शनिवार सुबह प्रार्थी डोरडा स्थित जुजारजी मंदिर में पुजा करने गया तो मंदिर का दरवाजा खुला था और मंदिर से दानपात्र गायब था.

शातिर दो चोरो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने अर्जुन भारती की रिपोर्ट पर मामला धारा 457, 380 भादस में दर्ज किया. जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार सांचोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा और रानीवाड़ा वृताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में जसवन्तपुरा थानाधिकारी सरिता द्वारा एएसआई हजुर खां मय, कांस्टेबल अशोक कुमार, पदमसिंह टीम गठित की.

यह भी पढ़ें- भीनमाल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, छात्र-छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुतियां

टीम द्वारा संदिग्ध और पूर्व में नकबजनी की वारदातों में लिप्त व्यक्तियों की सघनता से तलाश शुरू की, इस दौरान उक्त घटना का शक डोरडा निवासी पोपटराम उर्फ ओईया पुत्र कानाराम भील और अशोक कुमार उर्फ डेटिया पुत्र लालाराम मेघवाल पर होने से दोनों की तलाश की गई तो दोनों लोग डोरडा की पहाड़ी में छुपे होने की जानकारी मिलने पर तलाश कर पोपटराम उर्फ ओईया और अशोक कुमार उर्फ डेटिया को पहाड़ी से दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उक्त वारदात को अंजाम देना कबूल किया, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा दोनों से पुछताछ कर दानपात्र बरामदगी के प्रयास जारी है.

Intro:रानीवाड़ा (जालोर) - जसवंतपुरा पुलिस ने डोरडा स्थित जुजारजी मंदिर से दानपात्र चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। Body:रानीवाड़ा (जालोर) -जसवंतपुरा पुलिस ने डोरडा स्थित जुजारजी मंदिर से दानपात्र चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जसवन्तपुरा थानाधिकारी सरिता ने बताया कि गत शनिवार को डोरडा निवासी अर्जुनभारती पुत्र उकाभारती गोस्वामी ने रिपोर्ट दी थी कि शनिवार सुबह प्रार्थी डोरडा स्थित जुजारजी मंदिर में पुजा करने गया तो मंदिर का दरवाजा खुला था एवं मंदिर से दानपात्र गायब था। पुलिस ने अर्जुनभारती की रिपोर्ट पर मामला धारा 457, 380 भादस में दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देशानुसार सांचौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बींजाराम मीणा एवं रानीवाड़ा वृताधिकारी रतनलाल मेघवाल के सुपरविजन में जसवन्तपुरा थानाधिकारी सरिता द्वारा एएसआई हजुर खां मय कांस्टेबल अशोक कुमार, पदमसिंह टीम गठित की। 

टीम द्वारा संदिग्ध एवं पूर्व में नकबजनी की वारदातों में लिप्त व्यक्तियों की सघनता से तलाश शुरू की, इस दौरान उक्त घटना का शक डोरडा निवासी पोपटराम उर्फ ओईया पुत्र कानाराम भील एवं अशोक कुमार उर्फ डेटिया पुत्र लालाराम मेघवाल पर होने से दोनों की तलाश की गई तो दोनों जनें डोरडा की पहाड़ी में छुपे होने की जानकारी मिलने पर तलाश कर पोपटराम उर्फ ओईया एवं अशोक कुमार उर्फ डेटिया को पहाड़ी से दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो उक्त वारदात को अंजाम देना कबुल किया, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा दोनों से पुछताछ कर दानपात्र बरामदगी के प्रयास जारी है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.