ETV Bharat / state

जालोर में शराब से भरा ट्रक जब्त, 395 पेटी शराब बरामद - driver

जालोर के सांचोर में पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर सांचोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा ट्रक जब्त किया. ट्रक में से 395 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. जिसे हरियाणा से गुजरात सप्लाई किया जाना था. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं.

जालोर में शराब से भरा ट्रक जब्त
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 4:25 AM IST

जालोर. जिले के सांचोर क्षेत्र में मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर सांचोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें पुलिस ने 395 पेटी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है. इस शराब की सप्लाई हरियाणा से गुजरात होनी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

जालोर में शराब से भरा ट्रक जब्त

बता दें कि मंगलवार को गांधव की ओर से आ रही फोर्ड फिगो कार को रूकवा कर जब पूछताछ की गई तो कार चालक के पास एक मोबाइल मिला, जिसमें एक ट्रेलर की लोकेशन चालू थी. चालक से इस बारे में जब पुलिस ने पूछा तो चालक ने कुछ नहीं बता पाया.

जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पीछे से आ रहे ट्रेलर को रोककर जांच पड़ताल की गई. जिसमें पता चला कि भूसे के नीचे शराब की 395 पेटियां रखी गई हैं. जिस पर 'फॉर सेल हरियाणा' लिखा था. बता दें कि पुलिस टीम की ओर से एस्कोर्ट कर रही फोर्ड फिगो कार नंबर एच आर 29 एडी 5700 के चालाक हीरा सिंह और ट्रक नंबर पीबी 05 एबी 0322 चालक जरनेल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

जालोर. जिले के सांचोर क्षेत्र में मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर सांचोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसमें पुलिस ने 395 पेटी शराब से भरे ट्रक को जब्त किया है. इस शराब की सप्लाई हरियाणा से गुजरात होनी थी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है. साथ ही ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है.

जालोर में शराब से भरा ट्रक जब्त

बता दें कि मंगलवार को गांधव की ओर से आ रही फोर्ड फिगो कार को रूकवा कर जब पूछताछ की गई तो कार चालक के पास एक मोबाइल मिला, जिसमें एक ट्रेलर की लोकेशन चालू थी. चालक से इस बारे में जब पुलिस ने पूछा तो चालक ने कुछ नहीं बता पाया.

जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पीछे से आ रहे ट्रेलर को रोककर जांच पड़ताल की गई. जिसमें पता चला कि भूसे के नीचे शराब की 395 पेटियां रखी गई हैं. जिस पर 'फॉर सेल हरियाणा' लिखा था. बता दें कि पुलिस टीम की ओर से एस्कोर्ट कर रही फोर्ड फिगो कार नंबर एच आर 29 एडी 5700 के चालाक हीरा सिंह और ट्रक नंबर पीबी 05 एबी 0322 चालक जरनेल सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Intro:सांचोर (जालोर) - जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर सांचोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा हुआ ट्रक को जब्त किया गया । ट्रक में 395 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी । हरियाणा से गुजरात शराब की सप्लाई होनी थी।पुलिस ने दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है ।ट्रक की एस्कॉर्ट कर रही कार को भी पुलिस ने जब्त किया । फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं ।
Body:सांचोर (जालोर) : जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के निर्देश पर सांचोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेलर में ले जा रही 395 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर ट्रेलर को जब्त किया। साथ ही दो आरोपीयों को भी पुलिस ने पकड़ा हैं । जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांधव की ओर से आ रही फोर्ड फिगो गाड़ी को रूकवा कर चालक से पूछताछ की गई । जिसके बाद में चालक के पास एक मोबाइल मिला जिसमें एक ट्रेलर की लोकेशन चालू थी। जिसके बाद चालक से इस बारे में जानना चाहा तो चालक के द्वारा कुछ नहीं बताया गया। बाद में पुलिस टीम के द्वारा मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पीछे से आ रहे ट्रेलर को रोककर तलाशी ली । जिसमें भूसे के नीचे 395 पेटी अवैध शराब फ़ॉर सेल हरियाणा भरी हुई थी। पुलिस के द्वारा एस्कोर्टिंग कर रही फोर्ड फिगो नंबर एच आर 29 एडी 5700 के चालाक हीरा सिंह को एवं ट्रेलर नंबर पीबी 05 एबी 0322 के चालक जरनेलसिंह को गिरफ़्तार किया। हरियाणा से गुजरात शराब की सप्लाई होनी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं ।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.