सांचोर (जालोर). देश के लिए शहीद हुए कांस्टेबल राजेश गोदारा की याद में करावड़ी गांव में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया. जहां शहीद राजेश गोदारा को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर शहीद राजेश गोदारा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया.
बता दें कि उपखण्ड क्षेत्र के करावड़ी निवासी स्व. राजेश गोदारा की 24 जनवरी 2019 को पुलिस कर्तव्यों के निर्वाहन के दौरान सिरोही जिले में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. हादसे के बाद राजस्थान सरकार और पुलिस प्रशासनिक कार्रवाई में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान वीरगति को पाने वाले राजेश गोदारा को शहीद का दर्जा दिया गया.
ये पढ़ें: पुलिस शहीद दिवस पर पुलिसकर्मियों ने किया रक्तदान और प्लाज्मा डोनेट
इसके बाद हर साल जांबाज पुलिस कांस्टेबल की शहादत पर शहीद दिवस के उपलक्ष्य में करावड़ी गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित की जाती है. जिसमें श्रद्धांजलि देकर शहीद को सलामी दी जाती है. इस मौके पर पुलिस थाना झाब के सहायक उप निरीक्षक दुर्गाराम, सीए किशोर साहू, करावड़ी सरपंच मगी देवी, मां, बड़ा भाई, बहिन और चाचा ने भी शहीद राजेश गोदारा की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया.
श्रद्धंजलि देते हुए भर आई मां की आंखें
मां आसा देवी ने अपने पुत्र राजेश गोदारा का स्मरण किया और तिलक लगाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए. तभी शहीद बेटे की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते समय उनकी मां बिलख गयी और अपनी आंखों से आंसू रोक नहीं पाई. साथ आई महिलाओं ने शहीद राजेश गोदारा की मां को संभाला. इस रूप को देखकर शहीद को श्रद्धांजलि देने आए लोगों की आंखें भीग गई.
इन वीरों की याद में मनाया जाता है पुलिस शहीद दिवस
21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के पुलिस अधिकारी करम सिंह के नेतृत्व में 20 जवानों की पुलिस टोली पर हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख में 16,000 फीट की ऊंचाई पर विषम परिस्थितियों में गश्त कर रही थी. इस दौरान चीन की सेना ने उन पर घात लगाकर हमला किया दिया. इस आक्रमण में पुलिस के 10 जवान वीर गति को प्राप्त हुए. इन वीरों के बलिदान को स्मरण करने और उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से हर साल 21 अक्टूबर को शहीद दिवस मनाया जाता है. अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए पुलिस के शुरवीरों की स्मृति में इस दिन सम्पूर्ण देश में पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है.