जालोर. चिकित्सा एक स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत पीयर एजुकेटर का 6 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें दक्ष प्रशिक्षकों की ओर से प्रशिक्षण दिया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत पीयर एजुकेटर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण दिनांक 15 से 20 अक्टूबर तक अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया. जिसमें जिले की एएनएम, एलएचवी ओर ब्लॉक आशा फेसिलिटेटर ने भाग लिया.
प्रशिक्षण के दौरान किशोरावस्था में बदलाव, मानसिक स्वास्थ्य, किशोरों के पोषण स्तर में सुधार, अनीमिया, नशाखोरी और चोट दुर्घटना से बचाव के बारे में प्रशिक्षित किया. उक्त प्रतिभागी खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले आशा पीयर एजुकेटर को प्रशिक्षण देंगे.
पढ़ें- जालोरः रानीवाड़ा में युवक पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, गंभीर हालत में गुजरात रेफर
प्रशिक्षण में आरसीएचओ डॉ. रमाशंकर भारती ने पीयर एजुकेटर सेशन और एएफसी मीटिंग के बारे में विस्तार से बताया और गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षण के निर्देश दिए और जिला कार्यक्रम प्रबंधक चरण सिंह ने किशोरावस्था में एसटीआई, आरटीआई ओर एचआईवी से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस दौरान दक्ष प्रशिक्षक जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नू, जिला आरकेएसके समन्वयक, उगम सिंह राजपुरोहित, तगाराम पूंछल और इंद्रकुमार शर्मा उपस्थित रहे.