ETV Bharat / state

जालोर: हाइवे निर्माण का मैटेरियल ला रहे डंपर में फंसा विद्युत तार, 3 पोल टूटे - जालोर

जालोर में नेशनल हाइवे के सड़क का निर्माण कार्य में लगे एक डंपर ने विद्युत तारों को अपने चपेट में ले लिया. इस दौरान 3 विद्युत पोल टूट गए, वहीं बिजली के तार करीब 5 किलोमीटर तक खींचते चले गए.

जालोर टूटे विद्युत पोल
author img

By

Published : Jul 25, 2019, 11:33 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 11:47 PM IST

जालोर. चितलवाना उपखण्ड में एक डंपर चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डंपर में विद्युत तार फंसने से 3 पोल टूट गए हैं. इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

यह घटना चितलवाना उपखण्ड स्थित अगड़ावा गांव के पास की है. जहां भारतमाला परियोजना के तहत नेशनल हाइवे के सड़क का निर्माण कार्य में लगे एक डंपर की चपेट में घरेलू विद्युत सप्लाई के तार आ गए. इस दौरान करीब 5 किमी तक सड़क पर तार घसीटते चला गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.

हाईवे निर्माण का मैटीरियल ला रहे डंपर में फंसा विद्युत तार

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात की 8 बजे के आसपास जाखड़ों की ढाणी स्कूल के पास किसान हापुराम सुथार के घर के पास में सड़क पर एक हाइवे डंपर कंक्रीट खाली करने के लिए आया था. गाड़ी को लिफ्ट से खाली करने के बाद लिफ्ट को नीचे करने के बजाय सीधा रवाना हो गया. जिसके कारण सड़क क्रोस हो रही बिजली की लाइन को चपेट में ले लिया. इस दौरान बिजली की लाइन के पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 6 पोल के तार गाड़ी के साथ खिंचते चले गए.

बता दें कि सड़क निर्माण का कार्य करने वाली जीएसवी कम्पनी निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरत रही है. वहीं प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. सड़क का निर्माण शुरू होने से लेकर अभी 50 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं. जिसमें 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हादसे में मृतक के परिजनों को जीएसवी कंपनी ने 5 लाख का मुआवजा तक दिया है.

जालोर. चितलवाना उपखण्ड में एक डंपर चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डंपर में विद्युत तार फंसने से 3 पोल टूट गए हैं. इस दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

यह घटना चितलवाना उपखण्ड स्थित अगड़ावा गांव के पास की है. जहां भारतमाला परियोजना के तहत नेशनल हाइवे के सड़क का निर्माण कार्य में लगे एक डंपर की चपेट में घरेलू विद्युत सप्लाई के तार आ गए. इस दौरान करीब 5 किमी तक सड़क पर तार घसीटते चला गया. गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा होने से बच गया.

हाईवे निर्माण का मैटीरियल ला रहे डंपर में फंसा विद्युत तार

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात की 8 बजे के आसपास जाखड़ों की ढाणी स्कूल के पास किसान हापुराम सुथार के घर के पास में सड़क पर एक हाइवे डंपर कंक्रीट खाली करने के लिए आया था. गाड़ी को लिफ्ट से खाली करने के बाद लिफ्ट को नीचे करने के बजाय सीधा रवाना हो गया. जिसके कारण सड़क क्रोस हो रही बिजली की लाइन को चपेट में ले लिया. इस दौरान बिजली की लाइन के पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 6 पोल के तार गाड़ी के साथ खिंचते चले गए.

बता दें कि सड़क निर्माण का कार्य करने वाली जीएसवी कम्पनी निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरत रही है. वहीं प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है. सड़क का निर्माण शुरू होने से लेकर अभी 50 से ज्यादा हादसे हो चुके हैं. जिसमें 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. हादसे में मृतक के परिजनों को जीएसवी कंपनी ने 5 लाख का मुआवजा तक दिया है.

Intro:चितलवाना उपखण्ड के अगड़ावा गांव के पास में चल रहे सड़क निर्माण के कार्य में लगे एक डम्पर चालक ने लापरवाही पूर्ण चलाते हुए बिजली की लाइन को डंपर के ऊपरी हिस्से के चपेट में ले लिया। जिसके कारण कारीबन 6 बिजली के पोलो से तार टूट गए, जबकि 3 पोल क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान गनीमत रही कि बिजली की लाइन शुरू नहीं थी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।


Body:सड़क के निर्माण में लगे हाइवे डम्पर के चालक ने बिजली के लाइन को तोड़ कर 5 किमी तक सड़क पर तार घसीटे, गनीमत रही कि नहीं हुआ बड़ा हादसा जालोर जिले के चितलवाना उपखंड में भारतमाला परियोजना के तहत नेशनल हाइवे के सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें एक डम्पर चालक द्वारा बड़ी लापरवाही पूर्ण वाहन चलाकर बिजली की लाइन को डम्पर के चपेट में लिया। इसके बाद डम्पर चालक ने गाड़ी को रोकने के बजाय 5 किमी तक गाड़ी को भगाकर लेकर गया। इस दौरान तार गाड़ी के साथ ही सड़क पर घसीटते रहे। जिसके कारण सामने आ रहे दो बाइक चालक भी तारों की चपेट में आ गए, लेकिन गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात की 8 बजे के आसपास जाखड़ों की ढाणी स्कूल के पास किसान हापुराम सुथार के घर के पास में सड़क पर एक हाइवे डंपर कंक्रीट खाली करने के लिए आया था और गाड़ी को लिफ्ट से खाली करने के बाद लिफ्ट को नीचे करने के बजाय सीधा रवाना हो गया। जिसके कारण सड़क क्रोस हो रही बिजली की लाइन को चपेट में ले लिया। जिसके कारण बिजली की लाइन के पोल क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि 6 पोलो की तार गाड़ी के साथ खिंचती हुई चली गई। इस दौरान गनीमत रही कि बिजली की लाइन में करंट नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता है। घर में खाना खाने नहीं गए होते तो हापुराम का परिवार आ जाता चपेट में अगड़ावा के पास जिस जगह डम्पर ने तारों को चपेट में लिया और बिजली के पोलों को क्षतिग्रस्त किया। उसमें में से एक पोल किसान हापुराम के घर में लगा हुआ था और पोल के आसपास में ही परिवार के लोग चार पाई पर सोते है, लेकिन हादसा हुआ उस समय हापुराम का परिवार खाना खाने के लिए घर के अंदर गया हुआ था। जिसके कारण हादसे समय पोल के पास नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क निर्माण के दौरान कार्य करने वाली एजेंसी की लापरवाही पड़ रही है आम जनता पर भारी सड़क निर्माण का कार्य करने वाली जीएसवी कम्पनी निर्माण कार्य में लगातार लापरवाही बरत रही है। जिसके कारण कई बार हादसे हुए है। जिसमें लोगों की जाने तक गई है, लेकिन नेशनल हाइवे अथॉरिटी के अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे है। ज्ञात रहे है कि इसी सड़क का निर्माण शुरू होने से लेकर अभी 50 से ज्यादा हादसे हो गए है, जिसमें 8 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। जिसमें एक मृतक के परिजनों को तो जीएसवी कंपनी ने 5 लाख का मुआवजा तक दिया है। ऐसे में बुधवार की रात को जिस जगह बिजली के तारों को चपेट में लिया, उस समय बिजली की सप्लाई शुरू होती तो कई जाने जा सकती थी। बाईट हापुराम, किसान


Conclusion:
Last Updated : Jul 25, 2019, 11:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.