भीनमाल (जालोर). जिले के रामसीन-मुड़तरा मार्ग के बीच शनिवार को कार और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार कार व ट्रक की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि कार में मौजूद जालोर निवासी तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार भीनमाल की ओर जा रही थी. वहीं सामने से आ रही ट्रक से भिड़ गई.
पढ़ेंः अजमेर: सफाईकर्मी और अन्य व्यवस्थाओं में लगे कार्मिकों की होगी जांच, वितरित की गई बचाव की दवाइयां
हादसे में जालोर निवासी दसरथ सोनगरा पुत्र बस्तीराम, मुकेश कुमार पुत्र भंवर लाल जीनगर, हनीफ खान पुत्र हबीब खान की मौत हो गई. वहीं कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सूचना मिलते ही रामसीन पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रामसीन पीएचसी में रखवाया गया.