रानीवाड़ा (जालोर). जिले में मंगलवार को पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान किया गया. तीसरे चरण के तहत दो पंचायत समिति क्षेत्र रानीवाड़ा व जसवंतपुरा में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया गया. दोनों पंचायत समिति क्षेत्र के 46 वार्डों व जिला परिषद के लिए 7 वार्डों में चुनाव हो रहे थे. दोनों क्षेत्रों के जिला परिषद के लिए 14 व पंचायत समिति सदस्य के लिए 110 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. रानीवाड़ा पंचायत समिति 148 बूथ बनाए गए हैं तो जसवंतपुरा में 142 बूथों पर मतदान हुआ. दोनों पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 2 लाख 36 हजार 441 मतदाताओं ने मतदान किया.
हॉट सीट: 3 दिग्गज प्रत्याशी चुनावी मैदान में, प्रतिष्ठा रहेगी दांव पर, इन सीटों पर हर किसी की नजर
जालोर जिला परिषद के वार्ड संख्या 8 से रानीवाड़ा की निवर्तमान प्रधान रमीला मेघवाल चुनाव लड़ रही हैं. ऐसे में यह सीट काफी चर्चा का विषय बनी हुई है और हर किसी की नजर इस सीट पर है. उनके सामने भाजपा से प्रकाश कुमार चुनाव लड़ रहीं हैं. वहीं, रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 से रानीवाड़ा के तीन बार विधायक व भाजपा सरकार में मंत्री रह चुके अर्जुन सिंह देवड़ा के पुत्र राघवेन्द्र सिंह कांग्रेस से चुनाव लड़ रहे हैं.
रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में कांग्रेस से प्रधान के लिए प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं. साथ ही जसवंतपुरा पंचायत समिति क्षेत्र के वार्ड संख्या 17 से भी दिग्गज चुनावी मैदान में हैं. यहां से जालोर के पूर्व विधायक रह चुके स्व. गणेशीराम मेघवाल के पुत्र मगनलाल मेघवाल चुनाव लड़ रहा हैं. मगनलाल भाजपा से चुनावी मैदान में हैं और रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 60 व जसवंतपुरा में 50 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
रानीवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 60 व जसवंतपुरा में 50 प्रत्याशियों के बीच पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित होने को लेकर संघर्ष है. जबकि जिला परिषद सदस्य के लिए दोनों क्षेत्रों के 7 वार्डों में 14 प्रत्याशी हैं, यहां पर सभी प्रत्याशियों में कांग्रेस व भाजपा के बीच सीधी टक्कर रहेगी. रानीवाड़ा पंचायत समिति 148 बूथ बनाए गए हैं तो जसवंतपुरा में 142 बूथों पर मतदान होगा. दोनों पंचायत समिति क्षेत्र में कुल 2 लाख 36 हजार 441 मतदाताओं ने मतदान किया.
साथ ही कोरोना गाइडलाइन को देखते हुए प्रशासन की ओर से हर बूथ पर व्यवस्था की गई है. यहां पर सोशल डिस्टेंस को लेकर बूथों पर गोले घेरे के साथ-साथ बूथ में प्रवेश से पहले सैनिटाइजर व मास्क पहनने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. इसके साथ ही अति संवेदनशील बूथों पर भी पुलिस की ओर से सख्त व्यवस्था की गई है. यहां पर हथियारबंद पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.