रानीवाड़ा (जालोर): रानीवाड़ा पुलिस ने बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर एक आरोपी को धर दबोचा है. पुलिस थानाधिकारी पदमाराम राणा ने बताया कि गुरुवार को पंचायत समिति में संगणक पद कार्यरत बिजरोल खेड़ा निवासी ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में उसने बताया था कि बाइपास रोड़ा स्थित श्रीयादे मंदिर के सामने उसकी बाइक खड़ी थी जिसे अज्ञात चोर उठा ले गए.
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के आदेशानुसार एक टीम का गठन किया गया. टीम ने CCTV फुटेज और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रानीवाड़ा बाइपास रोड निवासी जितेन्द्र कुमार पुत्र बाबूराम लोहार को दस्तयाब कर पुछताछ की गई, तो जितेन्द्र कुमार ने बाइक चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने जितेन्द्र के कब्जे से बाइक को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें: अलवर: झपट्टा मारकर राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, 2 बाल अपचारी निरुद्ध
वहीं अलवर की एनईबी थाना पुलिस ने झपट्टा मारकर राहगीरों से मोबाइल छीनने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है. इनके पास से 3 मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त बाइक को बरामद हुई है. पुलिस इन आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है. इनसे और भी खुलासे होने की संभावना है.