ETV Bharat / state

जालोर में तहसीलदार बदला, 3 नायब तहसीलदार लगाए

राजस्थान में लगातार राजनीतिक हलचल देखने को मिल रही है. जिसके बीच अब प्रदेश भर की तहसीलों में 66 तहसीलदारों का बदलाव किया गया है. गुरुवार को 107 नायब तहसीलदारों के भी तबादले किए गए हैं, जिसमें जालोर भी शामिल है.

राजस्थान न्यूज, jalore news
जिले में किए गए तहसीलदारों के तबादले
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 4:17 PM IST

जालोर. प्रदेश में इन दिनों चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच राजस्व मंडल अजमेर ने प्रदेशभर की तहसीलों में बड़ा बदलाव करते हुए 66 तहसीलदारों और 107 नायब तहसीलदारों के तबादले गुरुवार को किए हैं. जिसमें जालोर जिले के आहोर में तहसीलदार को बदला गया है, जबकि जिले के 2 तहसीलों में रिक्त नायब तहसीलदारों के पदों को भरा है.

वहीं, भीनमाल में नियुक्त नायब को हटाकर जैसलमेर लगाया है. गुरुवार देर रात को जारी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादला सूची में जिले के आहोर उपखण्ड के तहसीलदार प्रदीप कुमार को ब्यावर अजमेर और भणियाणा जैसलमेर से हीरसिंह चारण को आहोर में तहसीलदार नियुक्त किया है. इसके अलावा भीनमाल में कार्यरत नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल को हटाकर जैसलमेर लगाया है, जबकि पांचाल की जगह किसी दूसरे को नहीं लगाया है.

वहीं, जिले के दो अन्य तहसीलों ने दो नायब तहसीलदारों की नियुक्ति की है. जिसमें एक तो जिला मुख्यालय जालोर में भंवर लाल मीणा को समदडी से लगाया है. जबकि चितलवाना में मंडार उप तहसील में कार्यरत हेमाराम सोलंकी को लगाया है.

पढ़ें- जालोर: रानीवाड़ा सब्जी मंडी में 100 लोगों के लिए गए कोरोना जांच के सैंपल

चितलवाना में लंबे वक्त से तहसीलदार का पद रिक्त...

प्रदेश की मौजूदा सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के विधानसभा क्षेत्र सांचोर के चितलवाना में लंबे समय से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस बार उम्मीद थी कि राज्य सरकार तहसील में अधिकारी को नियुक्त करेगी, लेकिन भारी संख्या में तहसीलदारों का बदलाव करने वाली लिस्ट में भी चितलवाना को खाली रखा गया है. जिसके कारण सरकार और मंत्री सुखराम विश्नोई से उम्मीद पाल कर बैठे लोगों की उम्मीद टूट गई.

जालोर. प्रदेश में इन दिनों चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच राजस्व मंडल अजमेर ने प्रदेशभर की तहसीलों में बड़ा बदलाव करते हुए 66 तहसीलदारों और 107 नायब तहसीलदारों के तबादले गुरुवार को किए हैं. जिसमें जालोर जिले के आहोर में तहसीलदार को बदला गया है, जबकि जिले के 2 तहसीलों में रिक्त नायब तहसीलदारों के पदों को भरा है.

वहीं, भीनमाल में नियुक्त नायब को हटाकर जैसलमेर लगाया है. गुरुवार देर रात को जारी तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादला सूची में जिले के आहोर उपखण्ड के तहसीलदार प्रदीप कुमार को ब्यावर अजमेर और भणियाणा जैसलमेर से हीरसिंह चारण को आहोर में तहसीलदार नियुक्त किया है. इसके अलावा भीनमाल में कार्यरत नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र पांचाल को हटाकर जैसलमेर लगाया है, जबकि पांचाल की जगह किसी दूसरे को नहीं लगाया है.

वहीं, जिले के दो अन्य तहसीलों ने दो नायब तहसीलदारों की नियुक्ति की है. जिसमें एक तो जिला मुख्यालय जालोर में भंवर लाल मीणा को समदडी से लगाया है. जबकि चितलवाना में मंडार उप तहसील में कार्यरत हेमाराम सोलंकी को लगाया है.

पढ़ें- जालोर: रानीवाड़ा सब्जी मंडी में 100 लोगों के लिए गए कोरोना जांच के सैंपल

चितलवाना में लंबे वक्त से तहसीलदार का पद रिक्त...

प्रदेश की मौजूदा सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई के विधानसभा क्षेत्र सांचोर के चितलवाना में लंबे समय से तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा है. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस बार उम्मीद थी कि राज्य सरकार तहसील में अधिकारी को नियुक्त करेगी, लेकिन भारी संख्या में तहसीलदारों का बदलाव करने वाली लिस्ट में भी चितलवाना को खाली रखा गया है. जिसके कारण सरकार और मंत्री सुखराम विश्नोई से उम्मीद पाल कर बैठे लोगों की उम्मीद टूट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.