ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

जालोर के आहोर में एक किशोर का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जहां प्रथम दृष्टया मे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत, Teen dies under suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 10:35 PM IST

आहोर (जालोर). क्षेत्र के शंखवाली गांव में एक किशोर का शव गांव के ही तालाब के निकट संदिग्ध अवस्था में मिला. जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में पढ़ने वाला लक्ष्मण मीणा उम्र 13 वर्ष गुरूवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, उसके बाद लापता किशोर का शव खोजबीन पर शुक्रवार को तालाब के निकट मिला.

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत

जिसकी सूचना भाद्राजून पुलिस थाना को दी गई. सूचना पर एएसपी सत्येन्द्रपाल सिंह, डीएसपी हिम्मत चारण, भाद्राजून थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू की. उधर घटना की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीण और परिजनों की घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी.

इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की हैं. वहीं पुलिस की ओर से परिजनों से चर्चा कर मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया गया. इस सम्बंध में परिजनों की रिपोर्ट पर भाद्राजून थाना पुलिस की ओर से संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शव का आहोर राजकिय अस्पताल में पीएम जांच हेतू भेजा गया हैं.

पढ़ें- भारत सरकार को जगाने के लिए राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं : शकुंतला रावत

इस दौरान एएसपी सत्येन्द्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस थाना भाद्राजून के अन्तर्गत शंखवाली गांव में एक बालका का शव मिला हैं. जिसमें प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या की गई हैं. इस सम्बंध में पूछताछ की गई हैं. शव का पोस्टमार्टम कर कार्रवाई की जाएगी. कानूनी कार्रवाई कर इस मामले में जो दोषी है, उनको सजा मिलेगी.

आहोर (जालोर). क्षेत्र के शंखवाली गांव में एक किशोर का शव गांव के ही तालाब के निकट संदिग्ध अवस्था में मिला. जानकारी के अनुसार कक्षा 6 में पढ़ने वाला लक्ष्मण मीणा उम्र 13 वर्ष गुरूवार को स्कूल जाने के लिए घर से निकला था, उसके बाद लापता किशोर का शव खोजबीन पर शुक्रवार को तालाब के निकट मिला.

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोर की मौत

जिसकी सूचना भाद्राजून पुलिस थाना को दी गई. सूचना पर एएसपी सत्येन्द्रपाल सिंह, डीएसपी हिम्मत चारण, भाद्राजून थानाधिकारी नरेन्द्र पंवार मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पड़ताल शुरू की. उधर घटना की जानकारी होने पर स्थानीय ग्रामीण और परिजनों की घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी.

इस मामले में मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की हैं. वहीं पुलिस की ओर से परिजनों से चर्चा कर मामले की पूरी जांच करने का आश्वासन दिया गया. इस सम्बंध में परिजनों की रिपोर्ट पर भाद्राजून थाना पुलिस की ओर से संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. शव का आहोर राजकिय अस्पताल में पीएम जांच हेतू भेजा गया हैं.

पढ़ें- भारत सरकार को जगाने के लिए राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं : शकुंतला रावत

इस दौरान एएसपी सत्येन्द्रपाल सिंह ने कहा कि पुलिस थाना भाद्राजून के अन्तर्गत शंखवाली गांव में एक बालका का शव मिला हैं. जिसमें प्रथम दृष्टया लग रहा है कि हत्या की गई हैं. इस सम्बंध में पूछताछ की गई हैं. शव का पोस्टमार्टम कर कार्रवाई की जाएगी. कानूनी कार्रवाई कर इस मामले में जो दोषी है, उनको सजा मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.