भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल में राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा की ओर से प्रांत व्यापी आह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया है. जिसमें बताया गया है कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर से रोक हटाई जाए, हर बार इनको ट्रांसफर से प्रतिबंधित किया जाता है जिसको लेकर यह रोक हटाई जाए. साथ ही स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर विभिन्न संवर्गों के ट्रांसफर किए जाएं, प्रतिबंधित जिलों की अवधारणा को समाप्त किया जाए, संस्कृत शिक्षा और टीइसपी क्षेत्र में भी ट्रांसफर किए जाए और स्थानांतरण से पूर्व विभिन्न संवर्गों की पदोन्नति सुनिश्चित की जाए.
वहीं, उपशाखा संयोजक शंभूदत्त दवे ने बताया कि शिक्षक वर्ग में इस विषय पर भारी आक्रोश व्याप्त है. इस मौके पर अर्जुन कुमार, शिक्षाविद डॉ. घनश्याम व्यास, अनिल कुमार शर्मा, विजय सिंह, हनुमान राम, नरोत्तम लाल त्रिवेदी, शंकरलाल गहलोत, पदमसिंह चौहान सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.
पढ़ें: धौलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति भी लड़ सकता है चुनाव, बस करना होगा चुनाव आयोग की गाइडलाइन का पालन
जालोर में पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्टर गुप्ता ने किया थलवाड़ का निरीक्षण...
जिले में आगामी दिनों में होने वाले पंचायती राज चुनावों को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और तैयारियों का जायजा लिया. जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता गुरुवार शाम को सायला पंचायत समिति की थलवाड़ ग्राम पंचायत में मतदान के लिये तैयार किये जाने वाले मतदान बूथ केंद्रों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.