जालोर. शनिवार से शुरू हो रहे नवरात्र के त्योहार के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी उपखंड मजिस्ट्रेटों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. साथ ही तहसीलदारों को भी सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है. ये सभी अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था और लोगों को कोविड-19 को लेकर जारी एडवाइजरी का पालन कराएंगे. वहीं, सम्पूर्ण जिले में कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट छगन लाल गोयल होंगे.
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि त्योहार के सीजन में कानून व्यवस्था को बनाए रखने और कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, सांचोर और चितलवाना उपखंड के मजिस्ट्रेट्स को कार्यपालक और तहसीलदार को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है. ये मजिस्ट्रेट्स अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन का पालन कराने के लिए जिम्मेदार होंगे.
ये भी पढ़ेंः जालोरः पंचायत चुनाव में मफाराम माली की ऐतिहासिक जीत, 2172 वोटों से मारी बाजी
इसके अलावा उन्होंने कहा कि, कोई भी मजिस्ट्रेट नवरात्रि के पर्व पर अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ेंगा और अवकाश पर भी नहीं जाएगा. इस दौरान सभी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक-शांति और कानून व्यवस्था संबंधी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगे.