ETV Bharat / state

Jalore Murder Case : घर में अकेली विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पुलिस ने युवक को किया दस्तयाब - विवाहिता की गला दबाकर हत्या

जालोर जिले के चितलवाना के सिवाड़ा गांव में एक 48 वर्षीय विवाहिता महिला की उसके (Relative Murdered Woman in Jalore) नजदीक के रिश्तेदार ने हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया, लेकिन अभी तक आरोपी ने हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है.

Jalore Murder Case
विवाहिता की गला दबाकर हत्या
author img

By

Published : Mar 18, 2022, 5:18 PM IST

जालोर. राजस्थान के चितलवाना उपखंड क्षेत्र में महिला की हत्या का मामला (Woman Murdered in Jalore) सामने आया है. सिवाड़ा गांव में गुरुवार देर रात को एक युवक ने विवाहिता की हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया. वहीं, शव को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

सांचौर डीवाईएसपी रूप सिंह ने बताया कि सिवाड़ा निवासी 48 वर्षीय मीरा देवी पत्नी मोहन लाल गुरुवार की रात को घर में अकेली थी. इस दौरान आरोपी ने तीनों बच्चे के घर से बाहर होने का फायदा उठाकर चोरी की नियत से घर में घुसा, लेकिन आरोपी को महिला ने देख लिया. जिसके बाद महिला व आरोपी रूगनाथ पुत्र भूराराम के बीच हाथापाई हुई. जिसमें आरोपी ने मीरादेवी का गला दबा दिया.

पढ़ें : Rape Case in Jaipur: विदेशी महिला के साथ मसाज के नाम पर दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी

इस दौरान महिला के चिल्लाने पर पड़ोसी एकत्रित हुए तो आरोपी कपड़ा से मुंह पर ढंक कर फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद (strangulation of jalore married woman) चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर सांचौर रवाना किया.

महिला के चिल्लाने पर रिश्तेदार आए, तब तक हत्या कर चुका था : महिला व आरोपी के बीच काफी देर तक संघर्ष चला. इस दौरान महिला ने अपने को बचाने के लिए (Jalore Murder Case) जोर-जोर से चिल्लाने पर पड़ोसी युवक दौड़कर आए, तब तक घर के अंदर से चिल्लाने की आवाज बंद हो चुकी थी और आरोपी घर के अंदर था.

बाद में भाग गया था, लेकिन भागते हुए आरोपी को युवकों ने देख लिया था. उसके बाद आरोपी कपड़े बदल कर वापस मृत महिला के घर आ गया और शोक जताने लगा. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को परिजनो ने युवक के बारे में बताया तो पुलिस ने उसको दस्तयाब करके पूछताछ की तो हत्या करना कबूल लिया.

जालोर. राजस्थान के चितलवाना उपखंड क्षेत्र में महिला की हत्या का मामला (Woman Murdered in Jalore) सामने आया है. सिवाड़ा गांव में गुरुवार देर रात को एक युवक ने विवाहिता की हत्या कर दी. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया. वहीं, शव को सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

सांचौर डीवाईएसपी रूप सिंह ने बताया कि सिवाड़ा निवासी 48 वर्षीय मीरा देवी पत्नी मोहन लाल गुरुवार की रात को घर में अकेली थी. इस दौरान आरोपी ने तीनों बच्चे के घर से बाहर होने का फायदा उठाकर चोरी की नियत से घर में घुसा, लेकिन आरोपी को महिला ने देख लिया. जिसके बाद महिला व आरोपी रूगनाथ पुत्र भूराराम के बीच हाथापाई हुई. जिसमें आरोपी ने मीरादेवी का गला दबा दिया.

पढ़ें : Rape Case in Jaipur: विदेशी महिला के साथ मसाज के नाम पर दुष्कर्म, हिरासत में आरोपी

इस दौरान महिला के चिल्लाने पर पड़ोसी एकत्रित हुए तो आरोपी कपड़ा से मुंह पर ढंक कर फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद (strangulation of jalore married woman) चितलवाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर सांचौर रवाना किया.

महिला के चिल्लाने पर रिश्तेदार आए, तब तक हत्या कर चुका था : महिला व आरोपी के बीच काफी देर तक संघर्ष चला. इस दौरान महिला ने अपने को बचाने के लिए (Jalore Murder Case) जोर-जोर से चिल्लाने पर पड़ोसी युवक दौड़कर आए, तब तक घर के अंदर से चिल्लाने की आवाज बंद हो चुकी थी और आरोपी घर के अंदर था.

बाद में भाग गया था, लेकिन भागते हुए आरोपी को युवकों ने देख लिया था. उसके बाद आरोपी कपड़े बदल कर वापस मृत महिला के घर आ गया और शोक जताने लगा. इसके बाद शुक्रवार को पुलिस को परिजनो ने युवक के बारे में बताया तो पुलिस ने उसको दस्तयाब करके पूछताछ की तो हत्या करना कबूल लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.