ETV Bharat / state

SP ने रानीवाड़ा पुलिस थाने का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश - पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह

जालोर के रानीवाड़ा में रविवार को पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने पुलिस थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान थाना परिसर में सिपाहियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया.

पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण, SP inspected the police station
पुलिस अधीक्षक ने थाने का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:49 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने रविवार को रानीवाड़ा पुलिस थाने का निरीक्षण किया. जालोर जिला पुलिस अधीक्षक का पद संभालने के बाद यह उनका पहला अधिकारिक दौरा था. थाना परिसर में सिपाहियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया.

उन्होंने थाना की विभिन्न शाखाओं, मालखाने और रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हवालात और भोजनशाला में साफ-सफाई देखी. उन्होंने रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल और पत्रकारों से कस्बे और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की.

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले की भोगौलिक स्थिति समझकर सबसे पहले संगठित अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पब्लिक और पुलिस के बीच पारदर्शिता हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे और पुलिस के जवानों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाएगा.

जिले में शांति रहे, इसके लिए गश्त और नाकाबंदी को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कोरोना संक्रमण की चर्चा करते हुए कहा कि जरूरी हो तो मास्क पहनकर घर से निकलें. बिना मास्क पहने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए सभी बचाव के उपाय करे.

पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में 2 दिन पहले लिए गए सभी 5 सैंपल की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

इस मौके पर रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, एएसआई जाकाराम, जयकिशन सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए जनता का सहयोग लें और अपना विश्वास कायम करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाएं. जिससे अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके.

रानीवाड़ा (जालोर). पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने रविवार को रानीवाड़ा पुलिस थाने का निरीक्षण किया. जालोर जिला पुलिस अधीक्षक का पद संभालने के बाद यह उनका पहला अधिकारिक दौरा था. थाना परिसर में सिपाहियों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनका स्वागत किया.

उन्होंने थाना की विभिन्न शाखाओं, मालखाने और रिकॉर्ड रूम का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने हवालात और भोजनशाला में साफ-सफाई देखी. उन्होंने रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल और पत्रकारों से कस्बे और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की.

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि जिले की भोगौलिक स्थिति समझकर सबसे पहले संगठित अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि पब्लिक और पुलिस के बीच पारदर्शिता हो, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे और पुलिस के जवानों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार किया जाएगा.

जिले में शांति रहे, इसके लिए गश्त और नाकाबंदी को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कोरोना संक्रमण की चर्चा करते हुए कहा कि जरूरी हो तो मास्क पहनकर घर से निकलें. बिना मास्क पहने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सामाजिक जिम्मेदारी मानते हुए सभी बचाव के उपाय करे.

पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में 2 दिन पहले लिए गए सभी 5 सैंपल की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

इस मौके पर रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल, एएसआई जाकाराम, जयकिशन सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे. जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि अपराधों की रोकथाम के लिए जनता का सहयोग लें और अपना विश्वास कायम करते हुए अपराधों पर अंकुश लगाएं. जिससे अपराधियों पर नियंत्रण रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.