जालोर. जिले के सांचोर क्षेत्र में रबी फसल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में बेटे ने अपने बाप की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. यही नहीं बारदात को अंजाम देने के बाद आोरपी बेखौफ होकर घर में बैठा रहा. लेकिन उसके डर से परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी.
बाद में पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल रखवाया. जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद भी बदमाश के खौफ के कारण किसी ने थाने में मामला तक दर्ज नहीं करवाया. जिसके कारण पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी. पुलिस के अनुसार शनिवार को सांचोर बी ढाणी निवासी रामूराम बिश्नोई पर उसके पुत्र भलाराम उर्फ सचिन ने फसल के बंटवारे को लेकर लाठी से हमला कर दिया. जिससे रामूराम की मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सचिन मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची और मामला दर्ज करवाने की बात कहीं लेकिन परिजनों ने मामला दर्ज नहीं करवाया.
पढ़ें: पूर्व मंत्री रतन देवासी ने प्रवासियों को लेकर कही ये बात...
आदतन अपराधी है आरोपी सचिन
पुलिस के अनुसार पिता की हत्या का आरोपी सचिन यरफ भलाराम आदतन अपराधी है. जिसके खिलाफ सांचोर पुलिस थाने में 12 मामले दर्ज है. जिसमें मारपीट, लूट, हत्या व चोरी के मामले शामिल है. एक मामला तो दो दिन पूर्व ही दर्ज हुआ है. इसमें नगर पालिका के जमादार राजकार्य में बाधा डालने, जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने व मारपीट करने का मामला दर्ज करवाया था.