भीनमाल (जालोर). जालोर के दातिवास गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. भीनमाल पुलिस के मुताबिक दातिवास गांव में हेमाराम की हत्या उसके बेटे श्रवण कुमार ने ही गोली मारकर की है. उसने ये बात पूछताछ को दौरान कबूली, जिसके बाद आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल भी बरामद कर ली है.
पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि पुलिस ने 24 घंटों में हत्याकांड का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है. अवैध संबंधों के कारण बेटे श्रवण कुमार ने ही हेमाराम पिता की हत्या की है. कांग्रेस नेता हेमाराम की हत्या भीनमाल के दांतिवास गांव की सरहद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद भीनमाल थानाधिकारी देवेंद्र सिंह और पुलिस टीम ने जांच शुरू की. संदेह होने पर मृतक के बेटे श्रवण कुमार को पूछताछ के लिए लाया. पूछताछ के दौरान उसने गुनाह कबूल लिया.
पढ़ें: झालावाड़: दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या का आरोप, पति और ससुर फरार
पुलिस के मुतबिक आरोपी बेटा अपने पिता से अलग रहता था. साथ ही आरोपी बेटे को पिता को लगता था कि अवैध संबंधों के चलते वो अपनी संपत्ति किसी अन्य के नाम कर सकते है. इसलिए उसने खेत में सो रहे अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी.
पढ़ें: जालोर: रात में खेत में सो रहे है शख्स की गोली मारकर हत्या
इस हत्याकांड के बाद पूरे भीनमाल क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी. इसके बाद जालोर एसपी हिम्मत अभिलाष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा कर बता दिया गया कि बेटे ने अपने पिता की हत्या अवैध संबंधों और दौलत के लालच में की है.