भीनमाल (जालोर). जिले के निकटवर्ती भीनमाल के बासड़ा धनजी में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें पिता-माता, दो पुत्र व दो बेटियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिले में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर मेडिकल टीमें सतर्क हैं और लगातार कोरोना से लड़ रहे हैं.
बासडा धनजी में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जो कुछ दिन पहले ही चेन्नई से अपने गांव आए थे. गांव आने पर मेडिकल टीम की ओर से कोविड-19 की जांच की गई तो एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसमें पिता-माता, दो पुत्र व दो बेटियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.
बड़ी संख्या में एक साथ एक ही परिवार के कोरोना के मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाकर उनके सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं.
पढ़ें- Covid-19 Update: प्रदेश में मिले 287 नए पॉजिटिव, 9 की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 12,981 पर
मेडिकल टीम ट्रैवल हिस्ट्री से ले रही है सैंपल
कुछ दिन पूर्व ही चेन्नई से रेल के माध्यम से एक ही परिवार के 6 सदस्य अपने गांव बागड़ा धनजी आए थे. जिनकी जांच करने पर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई, जिसको लेकर मेडिकल टीम की ओर से लगातार ट्रैवल हिस्ट्री निकाल कर कोरोना की जांच पड़ताल की जा रही है.
गांव में एरिया को किया सील
बासड़ा धनजी में एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र को सील किया गया. रहवासियों के एरिया को प्रशासन की ओर से सील कर दिया गया, जिसके बाद प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है.