ETV Bharat / state

राजस्थान ही देश का पहला राज्य जिसमें गायों के लिए अलग से एक विभाग बना हुआ हैः अशोक गहलोत - ashok gehlot

जालोर के श्री गोधाम महातीर्थ आनंदवन गोधाम पथमेड़ा के रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शिरकत की. मुख्यमंत्री ने पथमेड़ा गोशाला को विशेष पैकेज देने की घोषणा की है.

jalore news, ashok gehlot, पथमेड़ा गोधाम, जालोर न्यूज
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 8:53 PM IST

जालोर. विश्व की सबसे बड़ी गौशाला श्री गोधाम महातीर्थ आनंदवन गोधाम पथमेड़ा के रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गौ महिमा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पथमेड़ा गोशाला में विशेष पैकेज के तहत 5 करोड़ देने और गायों को अनुदान 6 माह से बढ़ाकर 9 माह देने पर विचार करने की बात कहीं है.

गोधाम महातीर्थ आनंदवन गोधाम पथमेड़ा का रजत जयंती समारोह का आयोजन

प्रदेश की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पथमेड़ा की पावन धरा में आकर सभी को हमेशा गौमाता, गरीब, किसान और मानवमात्र की सेवा की प्रेरणा मिलती है. उसी के अनुरूप हमारी सरकार ने नीतियां बनाकर गौ सेवा और गौ रक्षा की दिशा में कार्य कर रही है. पथमेड़ा गोधाम से ही राज्य को देश और विदेश में पहचान मिली है. राजस्थान एक मात्र राज्य है जहां पर गाय और गौवंश के लिये अलग से विभाग की स्थापना की गई है.

यह भी पढ़ें.'अच्छा हुआ की पांडे जी ने बता दिया कि विरोध केंद्र सरकार का करना है, नहीं तो कांग्रेस के कुछ नेता तो सोच रहे हैं कि अपनी ही सरकार का करना है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गौवंश की रक्षा और संवर्धन का कार्य राज्य सरकार प्राथमिकता से कर रही है. राज्य सरकार ने अकाल की स्थिति में मनुष्य के साथ-साथ मूक पशुओं का भी ध्यान रखा है. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा गायों को लेकर चिंतित रही है. हमारे समाज में गाय का महत्वपूर्ण स्थान हैं. उसी के अनुरूप गायों के लिए कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है और भाई चारे से ही देश का विकास संभव है. राज्य के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी. सरकार आम जन के सुख-दुख में हमेशा साथ है. राजस्थान बड़ा राज्य है लेकिन फिर भी गाय और अन्य पशुओं के लिये नीति बनाकर उनके हितार्थ कार्य किये जाएंगे. प्रदेश की नि:शुल्क दवा योजना देश के अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय बनी है. वर्तमान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य को स्वावलंबी राज्य बनाने के दिशा में सतत कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्टः रेजीमेंट 8 जाट के 60 साल, वीरता और बलिदान से भरा है इतिहास

गायों के लिए बढ़ाया अनुदान

मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार ने छोटे पशुओं के लिये प्रति पशु अनुदान राशि 16 से बढ़ाकर 20 रूपये और बड़े पशुओं के लिए राशि 32 से बढ़ाकर 40 कर दी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने पथमेड़ा गोधाम के लिये 5 करोड़ की राशि की घोषणा भी की है. राज्य सरकार पशुओं के लिये 6 माह की बजाय 9 माह अनुदान के बारे मे भी गंभीरता से विचार कर और कार्य नीति बनाकर जल्द से जल्द कोई सकारात्मक निर्णय लेगी.

जालोर. विश्व की सबसे बड़ी गौशाला श्री गोधाम महातीर्थ आनंदवन गोधाम पथमेड़ा के रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गौ महिमा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पथमेड़ा गोशाला में विशेष पैकेज के तहत 5 करोड़ देने और गायों को अनुदान 6 माह से बढ़ाकर 9 माह देने पर विचार करने की बात कहीं है.

गोधाम महातीर्थ आनंदवन गोधाम पथमेड़ा का रजत जयंती समारोह का आयोजन

प्रदेश की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पथमेड़ा की पावन धरा में आकर सभी को हमेशा गौमाता, गरीब, किसान और मानवमात्र की सेवा की प्रेरणा मिलती है. उसी के अनुरूप हमारी सरकार ने नीतियां बनाकर गौ सेवा और गौ रक्षा की दिशा में कार्य कर रही है. पथमेड़ा गोधाम से ही राज्य को देश और विदेश में पहचान मिली है. राजस्थान एक मात्र राज्य है जहां पर गाय और गौवंश के लिये अलग से विभाग की स्थापना की गई है.

यह भी पढ़ें.'अच्छा हुआ की पांडे जी ने बता दिया कि विरोध केंद्र सरकार का करना है, नहीं तो कांग्रेस के कुछ नेता तो सोच रहे हैं कि अपनी ही सरकार का करना है'

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के गौवंश की रक्षा और संवर्धन का कार्य राज्य सरकार प्राथमिकता से कर रही है. राज्य सरकार ने अकाल की स्थिति में मनुष्य के साथ-साथ मूक पशुओं का भी ध्यान रखा है. गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा गायों को लेकर चिंतित रही है. हमारे समाज में गाय का महत्वपूर्ण स्थान हैं. उसी के अनुरूप गायों के लिए कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट

हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है और भाई चारे से ही देश का विकास संभव है. राज्य के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी. सरकार आम जन के सुख-दुख में हमेशा साथ है. राजस्थान बड़ा राज्य है लेकिन फिर भी गाय और अन्य पशुओं के लिये नीति बनाकर उनके हितार्थ कार्य किये जाएंगे. प्रदेश की नि:शुल्क दवा योजना देश के अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय बनी है. वर्तमान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य को स्वावलंबी राज्य बनाने के दिशा में सतत कार्य किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्टः रेजीमेंट 8 जाट के 60 साल, वीरता और बलिदान से भरा है इतिहास

गायों के लिए बढ़ाया अनुदान

मुख्यमंत्री गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार ने छोटे पशुओं के लिये प्रति पशु अनुदान राशि 16 से बढ़ाकर 20 रूपये और बड़े पशुओं के लिए राशि 32 से बढ़ाकर 40 कर दी है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने पथमेड़ा गोधाम के लिये 5 करोड़ की राशि की घोषणा भी की है. राज्य सरकार पशुओं के लिये 6 माह की बजाय 9 माह अनुदान के बारे मे भी गंभीरता से विचार कर और कार्य नीति बनाकर जल्द से जल्द कोई सकारात्मक निर्णय लेगी.

Intro:विश्व की सबसे बड़ी गौशाला श्री गोधाम महातीर्थ आनंदवन गोधाम पथमेड़ा के रजत जयंती समारोह में गो महिमा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पथमेड़ा गोशाला में विशेष पैकेज के तहत 5 करोड़ देने व गायों को अनुदान 6 माह से बढ़ाकर 9 माह देने पर विचार करने की बात कहीं।




Body:राजस्थान ही देश का पहला राज्य है जिसमें गायों के लिए अलग से एक विभाग बना हुआ है - अशोक गहलोत
जालोर
पथमेड़ा की पावन धरा में आकर सभी को हमेशा गौमाता, गरीब, किसान और मानवमात्र की सेवा की प्रेरणा मिलती है और उसी के अनुरूप हमारी सरकार ने नीतियां बनाकर गौ सेवा एवं गौरक्षा की दिशा में कार्य कर रही है। यह बात प्रदेश की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जालोर जिले के पथमेडा गोधाम गोशाला में कामधेनु शक्तिपीठ स्थापना महोत्सव के कार्यक्रम में उपस्थित गोभक्तों से कहीं। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि पथमेड़ा गोधाम से ही राज्य को देश और विदेश में पहचान मिली है। राजस्थान एक मात्र राज्य है जहां पर गाय और गौवंश के लिये अलग से विभाग की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य के गौवंश की रक्षा और संवर्धन का कार्य राज्य सरकार प्राथमिकता से कर रही है। राज्य सरकार ने  अकाल की स्थिति मे मनुष्य के साथ साथ मूक पशुओं का भी ध्यान रखा है तथा हमारी सरकार हमेशा गायों को लेकर चिंतित रही है। हमारे समाज में गाय का महत्वपूर्ण स्थान है और उसी के अनुरूप गायों के लिये कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा देश अनेकता में एकता वाला देश है  और भाई चारे से ही देश का विकास सम्भव है। राज्य के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी जायेगी तथा सरकार आम जन के सुख दुख में हमेशा साथ है। राजस्थान बड़ा राज्य है परन्तु फिर भी गाय और अन्य पशुओं के लिये नीति बनाकर उनके हितार्थ कार्य किये जाएंगे। प्रदेश की  निशुल्क दवा योजना देश के अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय बनी है तथा वर्तमान सरकार द्वारा राजस्थान राज्य को स्वावलम्बी राज्य बनाने के दिशा में सतत् कार्य किया जा रहा है।
गायों के लिए बढ़ाया अनुदान - गहलोत
मुख्यमंत्री गहलोत ने संबोधित करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने छोटे पशुओं के लिये प्रति पशु अनुदान राशि 16 से बढ़ाकर 20 रूपये तथा बडे पशुओं के लिये राशि 32 से बढ़ाकर 40 कर दी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री गहलोत ने पथमेड़ा गोधाम के लिये 5 करोड की राशि की घोषणा भी की। राज्य सरकार पशुओं के लिये 6 माह की बजाय 9 माह अनुदान के बारे मे भी गम्भीरता से विचार कर एवं कार्य नीति बनाकर जल्द से जल्द कोई सकारात्मक निर्णय लेगी। इस दौरान समारोह में राज्य के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ,प्रमुख शासन सचिव कुलदीप रांका,  संभागीय आयुक्त बी.एल. कोठारी, जिला कलेक्टर महेन्द्र सोनी , पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक, पथमेडा न्यास के अध्यक्ष आर.के. अग्रवाल, बाल श्रम आयोग के पूर्व अध्यक्ष शिशुपाल सिंह, तारातरा मठ के प्रताप पुरी महाराज सहित अनेक गौभक्त एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बाईट- अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान
बाईट के बाद ईटीवी भारत ने ड्रॉन कैमरे से हमारे दर्शकों के लिये विशेष वीडियो बनाया। जिसमें 53वा कामधेनु शक्तिपीठ व कामधेनु सरोवर पूरा दिख रहा है।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.