ETV Bharat / state

भारत के संविधान का कवच अधिवक्ता- न्यायाधिपति डाॅ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी - जालोर में अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह

जालोर में शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी के मौजूदगी में आयोजित किया गया. जिसमें न्यायधीश भाटी ने कहा कि भारत के प्रजातंत्र का कवच संविधान, गणतन्त्र की शोभा संविधान और भारत के संविधान का कवच अधिवक्ता है.

जालोर में अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह, Honor ceremony of advocates in Jalore
जालोर में अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 7:46 PM IST

जालोर. जिले में शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह और अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण आयोजित हुआ. इस दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि न्यायपालिका एक मजबूत रथ है, इसके सारथी अधिवक्ता हैं. देश का विश्वास कानून में बनाना अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी है.

पढ़ेंः बीकानेर के कई हिस्सों में हल्के भूकंप के झटके हुए महसूस, पाकिस्तान में रहा केन्द्र, रिएक्टर स्केल 5 रही तीव्रता

उन्होंने कहा कि जालोर से उनका रिश्ता बहुत पुराना है. सुन्धा माता में प्रकृति की गोद में रहकर उन्हें बेहद अच्छा लगा. हमें सुन्धा माता के प्राकृति सौन्दर्य को बनाए रखने का कार्य करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जालोर बार काउंसिल का राजस्थान उच्च न्यायालय में अग्रिम स्थान है और आगे भी युवा और प्रतिभाशाली अधिवक्ताओं की वजह से जालोर का बार काउंसिल प्रगति करता रहेगा. कोई भी न्यायालय अपने भवन से नहीं, विधि के बिन्दुओं और फैसलों से जाना जाता है.

इस कार्यक्रम में उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान करते हुए कहा कि वे इस मौके पर खुद गौरवान्वित महसूस कर रहे है. न्यायाधिपति ने युवा अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें प्रगति से संतुष्ट नहीं होना चाहिए और आगे प्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए. राह में आने वाली परेशानियों से कभी भी अच्छा वकील नहीं घबराता है.

पढ़ेंः फर्जीवाड़ा! आंसू बहाने को मजबूर नैनाराम के नयन, मजदूर को मिला 43 लाख टैक्स चुकाने का नोटिस

युवा एवं महिला अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत के प्रजातंत्र का कवच संविधान, गणतन्त्र की शोभा संविधान और भारत के संविधान का कवच अधिवक्ता है. देश का विश्वास कानून में बनाए रखने से देश की प्रगति सुगम रहेगी. कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायााधीश सिया रघुनाथदान ने कहा कि न्यायमित्र न्याय के चलते फिरते चित्र है.

नीतिशाली व्यक्ति को स्तुति या निन्दा से कोई फर्क नहीं पड़ता. धैर्यवान व्यक्ति न्याय पथ पर सदैव चलते रहता है, कभी विचलित नहीं होता. उन्होंने कवि जयशंकर प्रसाद की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि न्यायिक अधिकारी बर्फ की तरह है और अभिभाषक प्रवाहमान जल की तरह है.

दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन से देश को प्रगति पथ की तरफ अग्रसर करेंगे. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि प्रशासन बार काउंसिंल की समस्याओं के निस्तारण के लिए भरपूर सहयोग करेगा. अभिभाषकों की ओर से समाज को सटीक न्यायिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ने की बात कही. एसपी श्याम सिंह ने बार काउंसिल को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सुझावों को ध्यान में रखकर परम्पराओं के निर्वहन की बात कही.

पढ़ेंः कांग्रेस का पैदल मार्च: ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चल पूरा किया 5 किलोमीटर की पद यात्रा

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरूण सोलंकी ने कहा कि बार काउंसिल न्यायिक व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने न्यायाधिपति भाटी को बार एसोसिएशन की समस्याओं से अवगत करवाया. इसके अलावा जालोर में एनडीपीएस और एमएसिटी के लिए कोर्ट खोलने और एनआई एक्ट के लिए एसीजीएम स्तर का कोर्ट खोलने की मांग की, ताकि जिलेवासियों को न्याय मिलना सुगम हो सकें.

जालोर. जिले में शनिवार को वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह और अभिभाषक संघ का शपथ ग्रहण आयोजित हुआ. इस दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि न्यायपालिका एक मजबूत रथ है, इसके सारथी अधिवक्ता हैं. देश का विश्वास कानून में बनाना अधिवक्ताओं की जिम्मेदारी है.

पढ़ेंः बीकानेर के कई हिस्सों में हल्के भूकंप के झटके हुए महसूस, पाकिस्तान में रहा केन्द्र, रिएक्टर स्केल 5 रही तीव्रता

उन्होंने कहा कि जालोर से उनका रिश्ता बहुत पुराना है. सुन्धा माता में प्रकृति की गोद में रहकर उन्हें बेहद अच्छा लगा. हमें सुन्धा माता के प्राकृति सौन्दर्य को बनाए रखने का कार्य करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जालोर बार काउंसिल का राजस्थान उच्च न्यायालय में अग्रिम स्थान है और आगे भी युवा और प्रतिभाशाली अधिवक्ताओं की वजह से जालोर का बार काउंसिल प्रगति करता रहेगा. कोई भी न्यायालय अपने भवन से नहीं, विधि के बिन्दुओं और फैसलों से जाना जाता है.

इस कार्यक्रम में उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सम्मान करते हुए कहा कि वे इस मौके पर खुद गौरवान्वित महसूस कर रहे है. न्यायाधिपति ने युवा अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें प्रगति से संतुष्ट नहीं होना चाहिए और आगे प्रगति के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए. राह में आने वाली परेशानियों से कभी भी अच्छा वकील नहीं घबराता है.

पढ़ेंः फर्जीवाड़ा! आंसू बहाने को मजबूर नैनाराम के नयन, मजदूर को मिला 43 लाख टैक्स चुकाने का नोटिस

युवा एवं महिला अधिवक्ताओं को अधिक से अधिक प्रोत्साहन देने की बात कही. उन्होंने कहा कि भारत के प्रजातंत्र का कवच संविधान, गणतन्त्र की शोभा संविधान और भारत के संविधान का कवच अधिवक्ता है. देश का विश्वास कानून में बनाए रखने से देश की प्रगति सुगम रहेगी. कार्यक्रम में जिला एवं सेशन न्यायााधीश सिया रघुनाथदान ने कहा कि न्यायमित्र न्याय के चलते फिरते चित्र है.

नीतिशाली व्यक्ति को स्तुति या निन्दा से कोई फर्क नहीं पड़ता. धैर्यवान व्यक्ति न्याय पथ पर सदैव चलते रहता है, कभी विचलित नहीं होता. उन्होंने कवि जयशंकर प्रसाद की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए कहा कि न्यायिक अधिकारी बर्फ की तरह है और अभिभाषक प्रवाहमान जल की तरह है.

दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन से देश को प्रगति पथ की तरफ अग्रसर करेंगे. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि प्रशासन बार काउंसिंल की समस्याओं के निस्तारण के लिए भरपूर सहयोग करेगा. अभिभाषकों की ओर से समाज को सटीक न्यायिक व्यवस्था उपलब्ध करवाने के साथ सामाजिक सरोकार से जुड़ने की बात कही. एसपी श्याम सिंह ने बार काउंसिल को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के सुझावों को ध्यान में रखकर परम्पराओं के निर्वहन की बात कही.

पढ़ेंः कांग्रेस का पैदल मार्च: ऊंट, ट्रैक्टर, जीप और पैदल चल पूरा किया 5 किलोमीटर की पद यात्रा

बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष तरूण सोलंकी ने कहा कि बार काउंसिल न्यायिक व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्प है. उन्होंने न्यायाधिपति भाटी को बार एसोसिएशन की समस्याओं से अवगत करवाया. इसके अलावा जालोर में एनडीपीएस और एमएसिटी के लिए कोर्ट खोलने और एनआई एक्ट के लिए एसीजीएम स्तर का कोर्ट खोलने की मांग की, ताकि जिलेवासियों को न्याय मिलना सुगम हो सकें.

Last Updated : Feb 20, 2021, 7:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.