जालोर. सुराणा गांव के निजी स्कूल के छात्र इंद्र मेघवाल की मौत मामले को लेकर (Ruckus in Jalore) हालात धीरे-धीरे बिगड़ते जा रहे हैं. इसमें एक तरफ दलित संगठन पीड़ित पक्ष को 50 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे है तो दूसरी तरफ गुरुवार को आरोपी शिक्षक छैल सिंह के समर्थन में सर्व समाज के लोगों की बड़ी सभा शहर के मलेकेश्वर महादेव मठ में आयोजित हुई. जिसमें पूरे मामले में स्कूल संचालक छैल सिंह को फंसाने का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की गई.
इस बीच भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर भी जालोर जाने के लिए दूसरी बार जोधपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के कारणों का हवाला देते हुए उनको पुलिस ने जोधपुर में रोक रखा है. जालोर में उनको आने की अनुमति देने की मांग को लेकर सुबह से भीम आर्मी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. देर शाम को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भीनमाल बायपास पर (Protest of Bhim Army Supporters) जाम लगा दिया. इन सबके बीच पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है.
इधर सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतपाल तंवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुलिस के आलाधिकारी ने अभी तक तंवर के हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं की है. लगातार बिगड़ते माहौल के बीच आंदोलन उग्र होता जा रहा है. वहीं, इधर गुरुवार को सचिन पायलट के बयान में एडीएम व पुलिस के आलाधिकारियों पर पीड़ित परिवार के ऊपर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की थी. जिसके बाद इस पूरे मामले की जांच को लेकर एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरडा व जोधपुर आईडी पी. रामजी भी सुराणा पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. इस दौरान जालोर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला व जिला कलेक्टर निशांत जैन भी मौजूद रहे.
पढ़ें : 19 घंटे बाद फिर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे जोधपुर, पुलिस ने लिया हिरासत में
चिराग पासवान भी पहुंचे सुराणा : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई व सांसद चिराग पासवान भी गुरुवार को (LJP Chief on Jalore Incident) इंद्र मेघवाल के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बच्चों के रगों में जातिवाद का जहर घोला जा रहा है, आज जिस बच्चे की मौत हुई है उसका दो साल बड़ा भाई जातिवादी सोच के साथ बड़ा होगा तो आगे जातिवाद बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि आज भी मनुवादी सोच के लोग हैं जो जातिवाद व छुआछूत को मानते हैं. जिसके कारण आज एक बच्चे को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा.