रानीवाड़ा (जालोर). प्रदेश सहित देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु केन्द्र सरकार व राज्य सरकार प्रयासरत हैं. कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. वहीं प्रदेश में धारा 144 लागू हैं. रानीवाड़ा क्षेत्र में अभी तक 7 कोरोना संदिग्ध मिले हैं, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.
बता दें कि रानीवाड़ा तहसील के सूरजवाड़ा गांव से एक संदिग्ध, करड़ा से एक संदिग्ध, भाटीप से दो संदिग्ध, देवपुरा से तीन संदिग्ध मरीज मिले. जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीवाड़ा लाया गया. जहां रानीवाड़ा चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने उन्हें जालोर रेफर कर दिया.
जिसके बाद सभी संदिग्धों के सैंपल जोधपुर भेजे गए. जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, लेकिन सभी संदिग्ध मरीजों को एहतियात के तौर पर होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही कोरोना वायरस के चलते चिकित्सा विभाग की टीम घर घर जाकर सर्व कर रही है.
उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने रानीवाड़ा क्षेत्र वासियों से अपील की है. उन्होंने कहा कि आप अपने घरों में रहें, कोरोना वायरस का कोई उपचार नहीं है केवल बचाव ही उपचार है. साथ ही उन्होंने कहा कि यादि कोई क्षेत्र में कोरोना का संदिग्ध मरीज पाया जाए तो उनकी तुरंत सूचना चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दें, ताकि हम उन्हें तुरंत जालोर रेफर करें. साथ ही रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी अग्रवाल ने क्षेत्र के सभी लोगों को पुलिस, प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का सपोर्ट करने की बात कही.