रानीवाड़ा (जालौर). निकटवर्ती रानीवाड़ा खुर्द के सरपंच पद के लिए हुए उप चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले में पोपटलाल रावल 110 वोटों से विजयी रहे. इस उप चुनाव में कुल वोट 3520 में से 2539 वोट पड़े. जिनमें पोपटलाल को 1287 एवं अंतर कंवर को 1177 व प्रकाश कुमार 56 व नोटा के खाते में 19 वोट पड़े. उल्लेखनीय हैं कि रानीवाड़ा खुर्द के सरपंच कृपाल सिंह का निधन हो गया था. जिसके बाद करीब 6 महीने तक उप सरपंच राजूसिंह परिहार ने ही कार्यकाल संभाला.
इसके बाद रानीवाड़ा खुर्द सरपंच पद के लिए उप चुनाव के तहत रविवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन व पुलिस की ओर से कड़े बंदोबस्त किए गए थे. वहीं नव निर्वाचित सरपंच पोपटलाल रावल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि यह जीत मेरी नहीं है, रानीवाड़ा खुर्द गांव की जीत है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी योजना गांव के पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना एंव गांव का सर्वागींण विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है.
सूरजगढ़ में पति-पत्नी सहित 4 प्रत्याशियों के चुनावी मैदान में होने से रोचक रहा मुकाबला
सूरजगढ़ (झुंझुनू ). जिले की सूरजगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 12 के सदस्य के लिए रविवार को मतदान हुआ. पंचायत समिति के वार्ड 12 का यह उप चुनाव इस बार काफी रोचक रहा. भाजपा प्रत्याशी बलवान सिंह का उनकी पत्नी चंद्रकला के अलावा दो अन्य निर्दलीयों ओमप्रकाश व राजेश गोदारा के साथ मुकाबला है. पंचायत समिति के काकोड़ा और अगवाना खुर्द पंचायत में करीब साढ़े आठ हजार मतदाता है. मतदान के लिए बनाए गए 7 मतदान केंद्रों पर सुबह-सुबह तो मतदान की रफ्तार धीमी रही.
उसके बाद दिन चढ़ने के साथ मतदान ने गति पकड़ी. ग्रामीणों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखा गया. विशेषकर महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले अधिक उत्साह नजर आया. उप चुनाव में शांति व्यस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आया. डीवाईएसपी आरपी शर्मा के नेतृत्व में सूरजगढ़, पिलानी, चिड़ावा थानों की पुलिस सुरक्षा के लिए चाक चौबंद नजर आई.
आपको बता दें कि 2015 में भाजपा के सुभाष पूनिया इस सीट पर चुनाव जीत कर पंचायत समिति के प्रधान बने थे. गत वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में सुभाष पूनिया ने विधायक का चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. उसके बाद यह सीट रिक्त थी. जिसे लेकर रविवार को चुनाव हुए.
मतदान को लेकर दिखा उत्साह
दौसा. जिले में एक जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य व एक सरपंच सहित 19 वार्ड पंचों के पदों के लिए रविवार को उप चुनाव के तहत मतदान हुआ. जिला परिषद के वार्ड 6 के लिए उप चुनाव को लेकर रविवार को मतदान हुआ. डीडवाना ग्राम पंचायत के बूथ पर कमरा नंबर 5 में ईवीएम मशीन चालू नहीं होने के कारण करीब आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा. इस दौरान यहां मतदाताओं की कतारें लग गई. बाद में सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा दूसरी ईवीएम मशीन की व्यवस्था करवाए जाने पर मतदान करीब आधे घंटे बाद शुरू हो सका.
इस उप चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. लालसोट उपखंड में एक जिला परिषद सदस्य के अलावा एक पंचायत समिति सदस्य व एक सरपंच पद के लिए मतदान हुआ. कालवास ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए भी उप चुनाव के तहत मतदान हुआ.