रानीवाड़ा (जालोर). भीनमाल क्षेत्र के एक गांव में अपने घर पर साे रही दाे नाबालिग चचेरी बहनाें का शनिवार रात को चार युवकों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद इन बच्चियों काे एक स्थान पर ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया. बाद में आराेपी इन दाेनाें काे रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा गांव की पहाड़ियाें पर फेंक कर फरार हाे गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों नाबालिगों को भीनमाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उनका उपचार जारी है.
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल मंगलवार को भीनमाल के भूपेन्द्र हॉस्पिटल में जाकर परिजनों से मुलाकात कर पूरी घटना के बारे में विस्तार जानकारी ली. विधायक नारायण सिंह देवल ने कहा कि रानीवाड़ा, जिस देश में नारी को पूजा जाता है और मां का रूप मानकर नवरात्री के दिनों में कन्या पूजन किया जाता है, उसी नवरात्री के दिनों में जालोर जिले के सबसे बड़े तीर्थस्थल सुन्धा माता मंदिर क्षेत्र के एक गांव में दो बालिकाओं के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना मन को झकझोरने वाली है. ऐसा घिनौना कृत्य करने वाले चाहे किसी भी समाज, धर्म या जाति के लोग हों, वो इंसान ना होकर इंसानियत के नाम पर कलंक हैं.
यह भी पढ़ें- जालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात
उन्होंने कहा कि आरोपी को फांसी से कम सजा मंजूर नहीं होगी. देवल ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. महिला उत्पीड़न के मामलों में 80 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के हाल ही में जारी 2019 के आंकडों में राजस्थान देश में महिला उत्पीड़न के मामलों में नम्बर वन प्रदेश बन गया है. सरकार केवल कागजों में चल रही है. मुख्यमंत्री स्वयं गृहमंत्री हैं, लेकिन अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
वहीं, विधायक नारायण सिंह देवल के हॉस्पिटल पहुंचकर पीड़िताओं के परिजनों से मुलाकात की खबर सुनकर जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर दशरथ सिंह, भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल एवं भीनमाल थानाधिकारी अवधेश सांधू अस्पताल पहुंचे और विधायक को घटना की विस्तृत जानकारी दी.