ETV Bharat / state

जिस सड़क पर ऊंट गाड़ी या ट्रैक्टर दौड़ते थे वहां अब सेना के फाइटर प्लेन उतरेंगेः राजनाथ सिंह - राजनाथ सिंह ने किया एयर स्ट्रिप का उद्घाटन

भारत की सुरक्षा के लिहाज से गुरुवार का दिन महत्वपूर्ण रहा. देश की पहली एयर स्ट्रिप का उद्घाटन केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने किया.

Jalore news, Rajnath Singh
देश की पहली एयर स्ट्रिप को लेकर रक्षा मंत्री का बयान
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Sep 9, 2021, 4:10 PM IST

जालोर. देश के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. भारत की अतंरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बनी पहली एयर स्ट्रिप का उद्घाटन केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरक्यूलिस विमान लैंड करके की. जालोर जिले में अगड़ावा सेसावा के बीच नेशनल हाइवे 925ए पर बनी इमरजेंसी एयर स्ट्रिप हवाई पट्टी पर हरक्यूलिस सी 130 विमान की लैंडिंग के साथ ही फाइटर प्लेन सुखोई व जगुआर ने करतब भी दिखाए.

फाइटर प्लेन ने करतब के दौरान पहला टच एंड गो ऑपरेशन को भी अंजाम दिया. इस दौरान सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि परिवहन मंत्रालय ने इस कार्यकाल में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं. उन्होंने कहा कि यह एयर स्ट्रिप सेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी. इमरजेंसी के दौरान सेना के विमान यहां उतारे जाएंगे. उन्होंने इसी पट्टी के पास में एयरपोर्ट बनाने की संभावना जताते हुए कहा कि अगर ऐसा किया जाता है तो आम लोगों को सुविधा मिल सकेगी.

देश की पहली एयर स्ट्रिप को लेकर रक्षा मंत्री का बयान

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर सेना हमेशा खरी उतरी है. देश को जब भी जरूरत पड़ी है सेना तैयार रही है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने एयर स्ट्रिप का निर्माण किया है. जो कि देश की सेना के साथ आपदा में आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

यह भी पढ़ें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गडकरी की मौजूदगी में लडाकू विमान सड़क पर उतरे

उन्होंने कहा कि देश की सड़कों पर पहले ऊंट गाड़ी या वाहन दौड़ते थे लेकिन अब पहली बार भारतमाला परियोजना के तहत बने हाइवे एयर स्ट्रिप पर सेना के फाइटर प्लेन दौड़ते नजर आएंगे.

उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी देश भर में ऐसी 20 एयर स्ट्रिप बना रहा है. जो कि देश की सुरक्षा को मजबूत करेगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को भूलना न्याय संगत नहीं होगा. इस संगठन ने देश में कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों का निर्माण किया है जो कि बनाना संभव नहीं था. ऐसी सड़के भी सेना के लिए बनाई हैं, जिससे सेना मजबूत हुई है.

जालोर. देश के लिए गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. भारत की अतंरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बनी पहली एयर स्ट्रिप का उद्घाटन केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हरक्यूलिस विमान लैंड करके की. जालोर जिले में अगड़ावा सेसावा के बीच नेशनल हाइवे 925ए पर बनी इमरजेंसी एयर स्ट्रिप हवाई पट्टी पर हरक्यूलिस सी 130 विमान की लैंडिंग के साथ ही फाइटर प्लेन सुखोई व जगुआर ने करतब भी दिखाए.

फाइटर प्लेन ने करतब के दौरान पहला टच एंड गो ऑपरेशन को भी अंजाम दिया. इस दौरान सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि परिवहन मंत्रालय ने इस कार्यकाल में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए हैं. उन्होंने कहा कि यह एयर स्ट्रिप सेना के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी. इमरजेंसी के दौरान सेना के विमान यहां उतारे जाएंगे. उन्होंने इसी पट्टी के पास में एयरपोर्ट बनाने की संभावना जताते हुए कहा कि अगर ऐसा किया जाता है तो आम लोगों को सुविधा मिल सकेगी.

देश की पहली एयर स्ट्रिप को लेकर रक्षा मंत्री का बयान

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं पर सेना हमेशा खरी उतरी है. देश को जब भी जरूरत पड़ी है सेना तैयार रही है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने एयर स्ट्रिप का निर्माण किया है. जो कि देश की सेना के साथ आपदा में आम लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा.

यह भी पढ़ें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गडकरी की मौजूदगी में लडाकू विमान सड़क पर उतरे

उन्होंने कहा कि देश की सड़कों पर पहले ऊंट गाड़ी या वाहन दौड़ते थे लेकिन अब पहली बार भारतमाला परियोजना के तहत बने हाइवे एयर स्ट्रिप पर सेना के फाइटर प्लेन दौड़ते नजर आएंगे.

उन्होंने कहा कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी देश भर में ऐसी 20 एयर स्ट्रिप बना रहा है. जो कि देश की सुरक्षा को मजबूत करेगी. राजनाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन को भूलना न्याय संगत नहीं होगा. इस संगठन ने देश में कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों का निर्माण किया है जो कि बनाना संभव नहीं था. ऐसी सड़के भी सेना के लिए बनाई हैं, जिससे सेना मजबूत हुई है.

Last Updated : Sep 9, 2021, 4:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.