आहोर (जालोर). उपखंड क्षेत्र के रायथल गांव में बीते दिनों हुई बारिश से कई जगह जलजमाव हो गया है. पानी की निकासी की सुचारु व्यवस्था नहीं होने से नागरिकों को समस्या से जूझना पड़ रहा है. वहीं ग्रामीणों ने पंचायत से जल्दी ही इस मामले में ठोस कदम उठाने की मांग की है.
ग्राम पंचायत रायथल के वार्ड संख्या 9, टोटीया पटेलों की वास में तो पानी कई लोगों के घरों के दरवाजे तक दस्तक दे दिया. जिससे उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया. बारिश से गांव के कई इलाके में पानी का जमाव हो गया. पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 1 और 2 से भीम तालाब जाने वाली सड़क पर पानी भर गया. वहीं राजपुरोहित सांथूआ परिवार की ओर जाने वाली भरवानी सड़क के किनारे आबादी में कई घरों के दरवाजे पर पानी का जमाव हो गया. यही हाल वार्ड संख्या 7 लुहारों का चौहटा और रबारियों का वास में और पंचायत के और कई वार्डों का है.
यह भी पढ़ें. जालोर: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बना सरपंच, शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि यदि गांव में जल निकासी की व्यवस्था प्लानिंग के तहत बनाई गई तो मोहल्लों मे पानी का जमाव नहीं हो पाता. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि अभी तो बरसात का पूरा मौसम बाकी है. इससे पहले ही गांव के कई जगहों पर जल जमाव के नजारे देखने को मिल रहे हैं. अगर समय रहते हुए ग्राम पंचायत ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बारिश के मौसम में लोगों को काफी परेशानी होगी. टोटीया पटेलों के वार्ड में जल जमाव का नजारा तालाब के जैसा दिखाई देता हैं.
यह भी पढ़ें. बड़ी खबरः जोधपुर में एक ही परिवार के 12 लोगों ने खाया जहर, 11 की मौत
सरपंच प्रतिनिधि जसराज सिंह राजपुरोहित और ग्राम विकास अधिक हमेर खा ने बताया कि संतों की गली, लुहारों की गली, मेघवालों की वास, टोटियों की गली आदि के पानी का भराव की निकासी हेतु सीवरेज लाइन 7-8 दिनों में डाल दी जाएगी. वार्ड संख्या 7 व 9 में पानी की निकासी के लिए 10 लाख की सीवरेज पाइप लाइन स्वीकृत कर दी है. जल्दी ही समस्या समाधान कर दिया जाएगा. वार्ड संख्या 11 में रबारियों की वास में नाली का कार्य चालु है. जहां पानी का भराव हो रहा है. वहां जल्द ही समाधान कर दिया जाएगा.