रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां गुरुवार को झमाझम बारिश शुरू हुई, जिसके बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहावना हो गया. इससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.
वहीं, प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद सावन महीने में हुई ये जोरदार बारिश किसानों के लिए बहुत लाभकारी मानी जा रही है. बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. अब जिले के किसान खरीफ फसल की बुवाई अच्छे से कर सकेंगे.
पढ़ें: ब्रह्मपुत्र ने धारण किया रौद्र रूप, 68 की मौत, 35 लाख से अधिक प्रभावित
साथ ही बता दें कि कि पिछले एक हफ्ते के दौरान गर्मी और उमस से लोगों का जीवन प्रभावित हो गया था. आसमान में बादलों की घटाएं छा रही थी, लेकिन बादल बरस नहीं रहे थे. इंद्रदेव की बेरुखी की वजह से रानीवाड़ा के लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ रहा था. वहीं, गुरुवार सुबह आकाश में काली घटाएं छाईं और बारिश का दौर शुरू हो गया.
पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए पहाड़ पर चढ़ाई...कनेक्टिविटी ध्वस्त, छात्र त्रस्त
रानीवाड़ा क्षेत्र में झमाझम बारिश से लोगों को बड़ी राहत मिली है. बारिश से वातावरण पूरी तरह से खुशनुमा हो गया है. साथ ही क्षेत्र के हिस्सों में ज्यादा बारिश होने से नदी नाले उफान पर हैं.