रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में 'राजस्थान सतर्क है' थीम के तहत कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया गया. रविवार शाम को सात बजे रानीवाड़ा पंचायत समिति के मुख्य द्वार पर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल और तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने दीपदान कर आमजन को जागरूक किया. दीपदान के तहत दीपों से सुसज्जित कोरोना को हराना हैं, रानीवाड़ा को बचाना हैं के संदेश के साथ आमजन से राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कोरोना से बचाव की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें- सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ
इस अवसर पर रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा घोषित वैश्विक महामारी कोविड-19 के संबंध में कोरोना वायरस के संक्रमण और कोविड-19 के बचाव के संबंध में राजस्थान राज्य सरकार 21 जून 2020 से 30 जून 2020 तक जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन कर आम जनता को जागरूक करने का फैसला लिया है.
यह भी पढ़ें- विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं
इस मौके पर प्रधान रमीला मेघवाल, विकास अधिकारी राजकुमार बड़जात्या, अतिरिक्त ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी, थानाधिकारी अवधेश चंन्दू, सूरजवाड़ा सरपंच कृष्णा राजपुरोहित, रानीवाड़ा कलां सरपंच जेठीदेवी, उप सरपंच अल्का बोहरा, ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष भाणाराम बोहरा, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश खत्री, आरपी केसाराम, करणाराम देवासी, महेश बोहरा, ताराचंद भारद्वाज, झालाराम परिहार, आसुराम सेन, वरदाराम, बिजलाराम देवासी, सुखदेव सिंह, दुर्गाराम और हरजीराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे.