जालोर. प्रदेश के बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को एक युवक की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थीं. उस मामले में निष्पक्ष जांच करने और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी और 20 लाख का मुआवजा देने की मांग को लेकर आचार्य समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा.
जिसमें उन्होंने बताया कि कोलायत बीकानेर निवासी एक युवक पंकज आचार्य अपने बुआ के घर बीकानेर आया हुआ था. बुआ के लड़के मनोज की दुकान पर ऑटो रिपेयर की दुकान पर टिफिन लेकर गया था. इस दौरान कुछ बदमाशों ने पिस्तौल से ऑटो रिपेयर की दुकान पर फायरिंग कर दि. जिससे दुकान में खड़े पंकज के सिर के आर पार गोली निकल गई थी और पंकज की मौत हो गई थी.
इस घटनाक्रम का मामला दर्ज होने के बावजूद 5 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब आचार्य समाज के लोगों ने कार्रवाई करने और आंदोलन करने की चेतावनी दी तो पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर आचार्य समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम दिए ज्ञापन में मांग की है कि मृतक गरीब परिवार से था. उनके घर अब कमाने वाला कोई नहीं है. ऐसे में मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 20 लाख का मुआवजा दिया जाए. इस दौरान कन्हैया लाल, प्रकाश कुमार, विनोद, सचिन, जितेंद्र और संगठन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार आचार्य सहित अन्य लोग मौजूद थे.