ETV Bharat / state

अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा, 2 नाबालिग निरुद्ध, एक गिरफ्तार - अपहरण और हत्या का मामला

जालोर के आहोर थाने में दर्ज अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 2 नाबालिगों को निरुद्ध व 1 युवक को गिरफ्तार किया है. बदमाशों ने 11 माह पहले मध्य प्रदेश के मंदसौर में हवाला कारोबारी से लूटे 44 लाख के बंटवारे को लेकर महेंद्र खान की हत्या की है.

disclosure of murder in Jalore, kidnapping and murder case
अपहरण और हत्या के मामले का खुलासा
author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:40 AM IST

जालोर. जिले के आहोर थाना क्षेत्र से 21 मार्च को कुछ बदमाशों ने बाड़मेर जिले के सिवाना निवासी कार ड्राइवर महेंद्र खान का अपहरण कर लिया था. बाद में सुनसान रोड पर ले जाकर तार से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बदमाशों ने शव को जोधपुर के हाथी नहर कायलाना झील में फेंक दिया था. इस मामले में मृतक के भाई द्वारा 25 मार्च को आहोर थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसके बाद आहोर पुलिस जोधपुर पहुंची और हाथी नहर से शव निकाल कर ले आई. इस मामले में अब तक पुलिस ने 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है.

आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद पुलिस ने सबसे पहले बादनवाड़ी निवासी आनंद सिंह को हिरासत में लिया था. उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ महीनों पहले मृतक महेंद्र खान सहित अन्य बदमाशों ने मिलकर मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हवाला कारोबारी से 44 लाख रुपये लूटे थे. लूट की रकम आरोपी आनंद सिंह के पास थी. इसी के बंटवारे को लेकर कुशीप सिवाना निवासी महेंद्र खान बादनवाड़ी आया था. यहां पर बदमाशों ने एक होटल पर चाय पी. इसके बाद रुपये देने का बोल कर गाड़ी में बिठाया और सुनसान रोड पर ले जाकर पीछे की सीट पर बैठे बदमाश ने तार से महेंद्र का गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- कारोबारियों के लिए खुशखबरी, ई-वे बिल जारी करने की सीमा अब 1 लाख रुपए

उसके बाद बदमाशों ने महेंद्र के शव की कार की डिक्की में डालकर वापस बादनवाड़ी आए और आंनद सिंह को उतार कर सीधे जोधपुर गए और शव को नहर में फेंक कर फरार हो गए. अब इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या करने में शामिल 2 नाबालिग युवकों को निरुद्ध किया. वहीं बादनवाड़ी निवासी आंनद सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसी मामले में शामिल केलावा कला जोधपुर निवासी अजयपाल सिंह पुत्र उर्फ एपी सिंह पुत्र जब्बर सिंह राजपूत व उसके भाई ऋषिपाल सिंह उर्फ यशपाल सिंह पुत्र जब्बर सिंह राजपूत की तलाश जारी है.

मंदसौर से 11 माह पहले लूटे थे 44 लाख रुपए

पुलिस पूछताछ में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है. पुलिस के अनुसार 11 माह पहले मृतक महेंद्र खान व आरोपी अजयपाल सिंह समेत साथियों ने मिलकर मंदसौर से हवाला के 44 लाख रुपए लूटे थे. यह सभी पैसे आनंद सिंह के पास थे. महेंद्र खान के हिस्से में आ रहे 7 लाख रुपए भी आनंद सिंह के पास थे. 21 मार्च काे महेंद्र हिस्सा लेने बादनवाड़ी पहुंचा था, लेकिन बदमाशों ने हिस्सा देने के बजाय हत्या कर शव जोधपुर नहर में फेंक दिया.

मृतक महेंद्र खान भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. इसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. इसके अलावा हत्या के आरोपी आनंद सिंह व अजयपाल सिंह के खिलाफ जालोर जिले में लूट व मारपीट के दो प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी अजयपाल सिंह के खिलाफ जोधपुर जिले में हत्या, मारपीट, एससी व एसटी एक्ट एवं पैरोल से फरार होने के मामले दर्ज हैं.

जालोर. जिले के आहोर थाना क्षेत्र से 21 मार्च को कुछ बदमाशों ने बाड़मेर जिले के सिवाना निवासी कार ड्राइवर महेंद्र खान का अपहरण कर लिया था. बाद में सुनसान रोड पर ले जाकर तार से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद बदमाशों ने शव को जोधपुर के हाथी नहर कायलाना झील में फेंक दिया था. इस मामले में मृतक के भाई द्वारा 25 मार्च को आहोर थाने में मामला दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हो गया. जिसके बाद आहोर पुलिस जोधपुर पहुंची और हाथी नहर से शव निकाल कर ले आई. इस मामले में अब तक पुलिस ने 2 नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है.

आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के बाद पुलिस ने सबसे पहले बादनवाड़ी निवासी आनंद सिंह को हिरासत में लिया था. उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कुछ महीनों पहले मृतक महेंद्र खान सहित अन्य बदमाशों ने मिलकर मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक हवाला कारोबारी से 44 लाख रुपये लूटे थे. लूट की रकम आरोपी आनंद सिंह के पास थी. इसी के बंटवारे को लेकर कुशीप सिवाना निवासी महेंद्र खान बादनवाड़ी आया था. यहां पर बदमाशों ने एक होटल पर चाय पी. इसके बाद रुपये देने का बोल कर गाड़ी में बिठाया और सुनसान रोड पर ले जाकर पीछे की सीट पर बैठे बदमाश ने तार से महेंद्र का गला दबा दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें- कारोबारियों के लिए खुशखबरी, ई-वे बिल जारी करने की सीमा अब 1 लाख रुपए

उसके बाद बदमाशों ने महेंद्र के शव की कार की डिक्की में डालकर वापस बादनवाड़ी आए और आंनद सिंह को उतार कर सीधे जोधपुर गए और शव को नहर में फेंक कर फरार हो गए. अब इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या करने में शामिल 2 नाबालिग युवकों को निरुद्ध किया. वहीं बादनवाड़ी निवासी आंनद सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इसी मामले में शामिल केलावा कला जोधपुर निवासी अजयपाल सिंह पुत्र उर्फ एपी सिंह पुत्र जब्बर सिंह राजपूत व उसके भाई ऋषिपाल सिंह उर्फ यशपाल सिंह पुत्र जब्बर सिंह राजपूत की तलाश जारी है.

मंदसौर से 11 माह पहले लूटे थे 44 लाख रुपए

पुलिस पूछताछ में पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद सामने आया है. पुलिस के अनुसार 11 माह पहले मृतक महेंद्र खान व आरोपी अजयपाल सिंह समेत साथियों ने मिलकर मंदसौर से हवाला के 44 लाख रुपए लूटे थे. यह सभी पैसे आनंद सिंह के पास थे. महेंद्र खान के हिस्से में आ रहे 7 लाख रुपए भी आनंद सिंह के पास थे. 21 मार्च काे महेंद्र हिस्सा लेने बादनवाड़ी पहुंचा था, लेकिन बदमाशों ने हिस्सा देने के बजाय हत्या कर शव जोधपुर नहर में फेंक दिया.

मृतक महेंद्र खान भी आपराधिक प्रवृत्ति का था. इसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामले दर्ज हैं. इसके अलावा हत्या के आरोपी आनंद सिंह व अजयपाल सिंह के खिलाफ जालोर जिले में लूट व मारपीट के दो प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी अजयपाल सिंह के खिलाफ जोधपुर जिले में हत्या, मारपीट, एससी व एसटी एक्ट एवं पैरोल से फरार होने के मामले दर्ज हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.