जालोर. जिले में नव नियुक्त एसपी श्याम सिंह ने पिछले बुधवार को जालोर में एसपी का पद संभाला था. उसी दिन बदमाशों ने उन्हें चुनौती दे दी थी. दिन दहाड़े झाब थाना क्षेत्र के फागोतरा गांव में शराब की दुकान संचालित करने वाले अधेड़ की चाकू से हत्या कर दी गई थी. इस घटना को 6 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक अंधेरे में हाथ पांव मार रही है. जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.
मृतक के परिजनों ने बताया कि घर से थोड़ा दूर बने एक कमरे में मृतक भीख सिंह शराब की दुकान चलाते थे. किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. 8 जुलाई को दोपहर को दुकान में बैठे थे. करीबन डेढ़ बजे उनको परिजनों से सही सलामत देखा था. इसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के वार से निढाल होकर भीख सिंह गिर गए और हमलावर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- बूंदी: चाकू से युवक की हत्या करने के मामले में दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
करीब 3 बजे मृतक के भाई की लड़की चाय लेकर आई तो ब्रांच के अंदर भीख सिंह खून से लथपथ पड़े थे. लड़की के चिल्लाने के बाद घर से उनकी पत्नी भी दौड़ कर आई. इस घटना की जानकारी पर गांव में पहले से मौजूद पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन लोगों की ज्यादा आवाजाही से हत्यारे के पैरों के निशान मिट गए थे. जिसके कारण पुलिस को अभी तक हत्यारे का सुराग नहीं मिला.
बियर की बोतल के आसपास घूम रही पुलिस की जांच
पुलिस को अंदेशा है कि मृतक के जानने वाला व्यक्ति पास में शराब की बोतल लेकर बैठा हो और किसी बहाने उसको दुकान में भेज कर पीछे गया और दुकान के अंदर भीख सिंह पर चाकू से वार करके मौके से भाग गया हो. ऐसे में पुलिस की जांच अब उस बियर की बोतल के आसपास में घूम रही है.