रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने ग्रेड पे 2400 से बढ़ाकर 3600 करने की मांग को लेकर मेस का बहिष्कार किया. वहीं करड़ा और जसवंतपुरा पुलिस थाने में भी पुलिस कर्मियों ने ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर खाने का बहिष्कार किया.
वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी मेस बहिष्कार के तहत रानीवाड़ा पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों ने भी मेस के खाने का बहिष्कार किया. जिससे पुलिस थानें की मेस सूनी रही. पुलिस कर्मियों ने 3600 ग्रेड पे करने की मांग को लेकर प्रदेशव्यापी अभियान चलाया.
इसी कड़ी में रानीवाड़ा क्षेत्र के पुलिस थानों में भी सभी पुलिस कर्मियों ने मेस का बहिष्कार कर 2400 के बजाय 3600 ग्रेड पे की मांग उठाई. दरअसल, राजस्थान पुलिस की महत्वपूर्ण कड़ी कांस्टेबल की ग्रेड पे 2400 है.
यह भी पढ़ें. कृषि कानूनों के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया मास्टर प्लान
पुलिस कांस्टेबलों को कहना है कि उन्हें 24 घंटे बिना अवकाश काम करना पड़ता है. साथ ही सबसे ज्यादा फील्ड में भी उन्हें ही रहना पड़ता है. ऐसे में कांस्टेबल लंबे समय से 2400 के बजाय ग्रेड पे को बढ़ाकर 3600 करने की मांग कर रहे है.
मालवाड़ा में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सफाई कर्मियों का सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस भाजपा सेवा सप्ताह कार्यक्रम के रूप में मना रही हैं. इसी क्रम में मालवाड़ा में सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश मेघवाल के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मियों का माला पहनाकर उनका सम्मान किया.