भीनमाल (जालोर). बागोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा है. प्रकरण में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि आरोपियों ने इससे पहले सांचौर, चितलवाना, भीनमाल ही नहीं बाड़मेर जिले तक में वारदातों को अंजाम दिया. ये आरोपी सरकारी स्कूलों को निशाना बनाते थे और यहां से कंप्यूटर, प्रिंटर, लैपटॉप और एलईडी चुराते थे. आरोपियों ने वारदातें कबूली है. इनसे एक बाइक भी जब्त की गई है.
एसपी श्यामसिंह के निर्देशन में बागोड़ा पुलिस ने थाना प्रभारी शिवराज सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने चोरी की वारदात के खुलासे के लिए धरपकड़ अभियान चलाया और संदिग्धों से पूछताछ के आधार पर आरोपियों को दबोचा है. इससे पूर्व 17 अगस्त को लाखनी के राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य चेलाराम पुत्र अचलाराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया था कि विद्यालय से चोर सीपीयू, प्रिंटर और अन्य सामग्री ले गए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान : सेल्समैन ने सैलरी मांगी तो ठेकेदार ने जिंदा जला दिया...
पुलिस ने विभिन्न स्तर पर पड़ताल करने के बाद संदिग्ध रमेश पुत्र चिमाराम मेघवाल निवासी धमाणा का गोलिया पुलिस थाना सांचौर को कॉल डिटेल के आधार पर दस्तयाब कर पूछताछ की. जिस पर उसने वारदात कबूल की है.
यह आया पूछताछ में सामने
आरोपी को पीसी रिमांड पर पूछताछ करने पर उसने दुठवा पीएस चितलवाना, भड़वल पीएस सांचौर, दांतीवास, कावतरा पीएस भीनमाल और मेहलु पीएस गुडामालनी जिला बाड़मेर के स्कूलों में कम्प्यूटर, लैपटॉप, प्रिंटर, एलईडी आदि कम्प्युटर सामान चोरी करना स्वीकार किया है. वारदात में सहयोगी दानाराम पुत्र आसुराम मेघवाल निवासी पमाणा पीएस झाब को गिरफ्तार किया गया है.