ETV Bharat / state

जालौर के शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम किया गया पौधरोपण, पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर - World Environment Day

जालोर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम में पौधे लगाए गए. जिला कलेक्टर ने सभी से पौधे लगाने की अपील की और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिया.

शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम जालोर, जालोर जिला कलेक्टर ने लगाए पौधे, जालोर समाचार, Shah Genaji Punjaji Stadium Jalore,  Jalore District Collector planted saplings, Jalore News
पर्यावरण दिवस पर जालोर जिला कलेक्टर ने लगाए पौधे
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 10:55 PM IST

जालोर. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिलेभर में जगह जगह पौधरोपण किया गया. इसके साथ पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया. जिला मुख्यालय पर शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है. पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ व निरोगी हो, इसके लिये पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है.

पढ़ें: झुंझुनू: सोलाना के होशियार सिंह का पर्यावरण प्रेम बेमिसाल, अब तक करीब 45 हजार पौधे लगा चुके

कोरोना महामारी ने भी हमें पर्यावरण के महत्व को बताया है. जितने ज्यादा वृक्ष होंगे, वातावरण में उतनी ज्यादा ऑक्सीजन रहेगी जिससे जीव मात्र स्वस्थ रहेंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने किसी भी खुशी के मौके को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण करना चाहिए व पूर्ण जिम्मेदारी के साथ उसका संरक्षण करना चाहिए।

पीएचसी में विशेष योगा सत्र में दी जानकारी

जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में आज विशेष योगा सत्र का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह देवल अधिकारी ने बताया कि भारत में योग पुराने जमाने से स्वास्थ्य रहने का एक जीवन सूत्र है. योग कोई व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है. आमजन को योग के प्रति जागरूक करने एवं योग की महत्त्वता के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग सत्र का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इन हेल्थ वेलनेस सेंटर पर 30 से 65 साल तक की व्यक्तियों के गैर संचारी रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, केंसर रोगों के जोखिम का मूल्यांकन किया गया है.

जालोर. विश्व पर्यावरण दिवस पर आज जिलेभर में जगह जगह पौधरोपण किया गया. इसके साथ पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया गया. जिला मुख्यालय पर शाह गेनाजी पुंजाजी स्टेडियम में जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि की मौजूदगी में पौधरोपण किया गया. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है. पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिये प्रत्येक नागरिक को पौधारोपण करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां स्वस्थ व निरोगी हो, इसके लिये पर्यावरण संरक्षण बेहद जरूरी है.

पढ़ें: झुंझुनू: सोलाना के होशियार सिंह का पर्यावरण प्रेम बेमिसाल, अब तक करीब 45 हजार पौधे लगा चुके

कोरोना महामारी ने भी हमें पर्यावरण के महत्व को बताया है. जितने ज्यादा वृक्ष होंगे, वातावरण में उतनी ज्यादा ऑक्सीजन रहेगी जिससे जीव मात्र स्वस्थ रहेंगे. जिला कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने किसी भी खुशी के मौके को यादगार बनाने के लिए पौधरोपण करना चाहिए व पूर्ण जिम्मेदारी के साथ उसका संरक्षण करना चाहिए।

पीएचसी में विशेष योगा सत्र में दी जानकारी

जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में आज विशेष योगा सत्र का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र सिंह देवल अधिकारी ने बताया कि भारत में योग पुराने जमाने से स्वास्थ्य रहने का एक जीवन सूत्र है. योग कोई व्यायाम नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है. आमजन को योग के प्रति जागरूक करने एवं योग की महत्त्वता के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से शनिवार को जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर योग सत्र का आयोजन किया गया. उन्होंने बताया कि इन हेल्थ वेलनेस सेंटर पर 30 से 65 साल तक की व्यक्तियों के गैर संचारी रोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, केंसर रोगों के जोखिम का मूल्यांकन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.