जालोर. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी करके सभी लोगों को अपने घरों की लाइट बन्द करके दीपक जलाने की अपील की थी. जिसके बाद रविवार को जालोर जिला मुख्यालय पर सभी लोगों ने अपने घरों की लाइट बन्द करके बालकनी पर दीपक जलाए.
इस दौरान लोगों ने बताया कि कोरोना वायरस जैसी महामारी से चिकित्सक, पुलिसकर्मी, नर्सिंगकर्मी और मीडिया कर्मी लड़ रहे हैं. उनके लिए रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर सभी ने घरों की लाइट बन्द रखकर दीपक, टार्च और मोबाइल की फ्लैस लाइट जलाई.
पढ़ें- असंख्य दीप जलाकर देश ने पेश की एकजुटता की मिसाल
शहरों और गांवों में दिखा क्रेज, लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वॉरियर्स के लिए 9 बजकर 9 मिंट पर लाइट बन्द करके दीपक या टॉर्च जलाने की अपील की थी. जिसके बाद रविवार रात को 9 बजकर 9 मिंट पर सभी ने लाइट बन्द रखकर सभी ने अपने घरों में दीपक जलाया और सोशल मीडिया पर तस्वीरे औप वीडियो शेयर किए.