सांचौर (जालोर). जिले में चितलवाना पुलिस थाने पर करीब 24 से अधिक लोगों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. इस दौरान एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. वहीं दूसरी ओर कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हुए हैं. घटना की जानकारी आस-पास के क्षेत्र में फैलते ही सनसनी फैल गई. वहीं दूसरी ओर उक्त मामले को लेकर पुलिस ने करीब 24 लोगों को हिरासत में लिया हैं. अन्य लोग मौका स्थल से भागने में सफल रहे.
बता दें कि गौशाला प्रकरण को लेकर कुछ उत्तेजित लोग पुलिस थाने के आस-पास पहुंचे और पुलिस थाने में बैठे आसुराम गोदारा निवासी हाडेचा जिस पर गौशाला अतिक्रमण के मामले को लेकर हमला कर दिया. इस अफरातफरी में पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. वहीं मामले को लेकर पुलिस ने मौका स्थल से कई लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार हमलावर खतरनाक ढंग से हथियारों से लैस होकर पुलिस थाने में इस कदर घुसे की पुलिस भी समझ नहीं पाई कि आखिर क्या हो रहा है. मामले को लेकर आस-पास के क्षेत्र में तनाव का माहौल देखा जा रहा है.
हिड़वाड़ा गौशाला से जुड़ा है मामला
ये मामला क्षेत्र के हिड़वाड़ा गौशाला से जुड़ा मामला बताया जा रहा हैं. जिसमें आस-पास के क्षेत्र में खाली पड़ी गोचर जमीन पर गौशाला संचालन को लेकर अतिक्रमण करने का मामला सामने आया था जिसका स्थानीय ग्रामीण विरोध कर रहे थे. इसको लेकर पहले भी बिश्नोई समाज के लोगों ने विरोध किया था. इस दौरान वारदात में घायल आसुराम गोदारा गौशाला विरोध कर रहा था. जिससे नाराज समुदाय विशेष के लोगों ने वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में समाज के लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. वारदात को लेकर चितलवाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पढ़ें- जालोर में युवती ने चार युवकों के खिलाफ कराया सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज
बेखौफ अपराधी, खौफ में पुलिस
रविवार को वारदात के बाद अपराधियों के हौसले बुलंदी पर हैं. वहीं पुलिस मामले को लेकर सकते में दिखाई दे रही हैं. लोगों की सुरक्षा करने वाली पुलिस पर ही इस कदर हमला होने को लेकर क्षेत्र में चर्चा का का बाजार गर्म है.