भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल में करीब 50 लाख रुपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया जाएगा. ये निर्णय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों की ओर से आयोजित एक बैठक के दौरान किया गया.
बैठक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए प्लांट लगाने को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान भीनमाल विधायक पूराराम चोधरी ने कोरोना महामारी पर चिंता जताते हुए कहा कि यह समय आरोप प्रत्यारोप का नहीं है. बल्कि एक दूसरे की सेवा व सहयोग का है. विधायक ने कहा कि सरकार के पास भी ऑक्सीजन व इंजेक्शन समेत अन्य संसाधनों की कमी है. विधायक ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया.
विधायक ने ऑक्सीजन की कमी के लिए नाराजगी जताते हुए कहा कि समय पर ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. इस दौरान रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने क्षेत्र में बढ़ते कोरोना मरीजों व अस्पतालों में चिकित्सा सुविधा को लेकर चिंता जताई. उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश चोधरी ने ऑक्सीजन की मांग, सप्लाई व वर्तमान हालात और सरकारी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी.
चिकित्सा प्रभारी डॉ एमएम जांगिड़ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी. उपखंड अधिकारी ने राजकीय अस्पताल के ऊपर ऑक्सीजन प्लांट लगाने का सुझाव दिया. जिसके माध्यम से अस्पताल में करीब 80 बेडों पर पाइपलाइन के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. जिस पर करीब 50 लाख रुपए के खर्च का अनुमान बताया. बैठक में विधायक पूराराम चोधरी व रानीवाड़ा विधायक पूराराम चोधरी ने 25-25 लाख रुपए विधायक मद से देने की घोषणा की. ऑक्सीजन प्लांट लगाने के कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश भी दिए.