रानीवाड़ा (जालोर). रानीवाड़ा के पाल गांव के पहाड़ी क्षेत्र में क्रेशर पर अवैध रूप से ब्लास्टिंग करते समय पत्थर उछलकर एक व्यक्ति पर जा गिरा. जिससे शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे आसपास काम करने वाले मजदूरों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. बता दें कि घायल का सांचौर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक पाल निवासी जवाराम (45) क्रेशर के पास खड़ा होकर ट्रोली में पत्थरों को भर रहा था. पास में ही हो रहे अवैध ब्लास्टिंग से पत्थर उछलकर उसके ऊपर जा गिरा. जिससे जवाराम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद जवाराम में सांचौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. हालांकि क्रेशर मालिक ने अब तक इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है.
यह भी पढ़ें: कोटा रेलवे स्टेशन उड़ी सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां, प्रधानमंत्री तक पहुंचा मामला
इन पहाड़ी क्षेत्रों में हर रोज अवैध ब्लास्टिंग होते रहते हैं. जो आसपास के लोगों और जीव-जंतुओं के लिए जी का जंजाल बना हुआ है. वहीं इस ब्लास्टिंग से आसपास के खेतों में भी पत्थर बिखरने से खेत खराब हो रहे हैं. अवैध खनन और अवैध ब्लास्टिंग को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने कई बार विभागीय अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, लेकिन इस तरह पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.