भीनमाल (जालोर). शहर के जसवंतपुरा रोड स्थित डीटीओ ऑफिस के पास एक पिकअप और थ्री व्हीलर में भिड़ंत हो गई. इसमें पिकअप पलट गई, जिससे एक महिला की मौत हो गई है. वहीं तीन लोग घायल हो गए. मृतक और घायल सभी मजदूर थे, जो काम करने के बाद शहर से गांव की ओर जा रहे थे.
यह भी पढ़ें- अनलॉक 3.0 : राजस्थान में एक सितंबर से खुल सकेंगे मंदिर, सीएम गहलोत ने दिए निर्देश
इसकी सूचना पर पुलिस हेड कांस्टेबल तेजाराम मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती करवाया. हादसे में एक घायल का एक हाथ कट गया है. पुलिस के अनुसार पिकअप शहर के जसवंतपुरा रोड की तरफ जा रही थी. उस दौरान डीटीओ ऑफिस के पास सामने से आ रहे थ्री व्हीलर से उसकी भिड़ंत हो गई.
इस हादसे में पिकअप खाई में गिर गई. जिसमें चारा निवासी सुआदेवी (48) पत्नी वगताराम जोगी की मौत हो गई. वहीं चारा नविासी वगताराम जोगी, गजीपुरा निवासी बगदाराम मेघवाल, ताराराम मेघवाल घायल हो गए. जानकारी के अनुसार इस हादसे में वगताराम का एक हाथ कट गया है.
यह भी पढ़ें- विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण: एसीबी की टीम विधायकों को नोटिस देने आज होगी मानेसर रवाना
हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. एक तरफ परिवहन विभाग की लापरवाही को इसका कारण बताया जा रहा है. दूसरी तरफ ओवर लोडिंग के मामलों में पुलिस और विभाग की नजरअंदाजी को. अब विभाग क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी.