रानीवाड़ा (जालोर). जिले में कोरोना के चलते दूसरी मौत की पुष्टि की हुई है. इन दोनों केसों में मौत के बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जसवंतपुरा तहसील के पावटी निवासी 55 साल के वृद्ध अहमदाबाद से 2 मई को अपने पैतृक गांव आया था. जहां उसे श्वास लेने में तकलीफ और बुखार जैसे लक्षण दिखाई देने पर घरवालों ने प्रशासन की मदद से क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा था. जिसके बाद देर रात को संदिग्ध की तबीयत बिगड़ गई. जहां अधेड़ की हालत दिन पर दिन खराब होने पर डॉक्टरों को सूचना दी गई.
सूचना मिलते ही डॉक्टरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में कोरोना जांच के लिए उसका सैम्पल लेकर अधेड़ को जालोर के लिए रेफर किया गया था. लेकिन जलरे पोहोचने से पहले ही बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई. वहीं बुधवार को अधेड़ की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. इस पर जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी पुष्पा कंवर सिसोदिया ने बताया कि 8 मई को कोरोना संक्रमित की मौत के बाद पावटी गांव को सीज कर दिया था. जिसके बाद बुधवार को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पावटी गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
ये पढ़ें- SPECIAL : 15 सालों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं सराचंद गांव के लोग
बता दें कि जिले में बीते साेमवार काे पहले कोरोना संक्रमित की मौत हुई थी. यह संक्रमित व्यक्ति सांचौर के भड़वल का रहने वाला था. जिसने साेमवार सुबह जोधपुर ले जाते समय कोरोना के चलते दम तोड़ दिया था. इसके बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में मृतक के शव का सैंपल लेने के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.