जालोर. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई की ओर से विरोध-प्रदर्शन किया गया. एनएसयूआई संगठन के बैनर तले इस प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता राजीव गांधी भवन से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एडीएम छगन लाल गोयल को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया गया कि कोरोना जैसी महामारी में लोगों का जीना मुहाल हो रखा है. लॉकडाउन के चलते कई लोगों के रोजगार छीन गए है. ऊपर से लगातार पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे आमजन के घरों का बजट गड़बड़ाने लगा है.
पढ़ें- टिड्डी नियंत्रण को लेकर सरकार गंभीर, जिले को दिए 10 माउटेंड स्प्रे ट्रैक्टर
इस संबंध में एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विकास मांझू ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बार-बार पेट्रोल डीजल के भाव को बढ़ाया जा रहा है, जिसका असर अब आम लोगों पर पड़ने लगा है. डीजल के दरों में बढ़ोतरी के बाद हर वस्तु के भाव भी बढ़ने लगे है, साथ ही बताया कि टैक्स के नाम पर केंद्र सरकार आम लोगों को लूटने का काम कर रही है.
कांग्रेस के जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत ने बताया कि डीजल से आम जनता जुड़ी हुई है. डीजल के भाव में बढ़ोतरी होने रोजमर्रा का सामान महंगा होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना से ऐसे ही लोग परेशान हैं. ऐसे में केंद्र सरकार को लोगों को राहत देने का कार्य करना चाहिए, लेकिन यहां राहत की जगह डीजल के भाव को बढ़ाया जा रहा है. इसके अलावा एआईसीसी के सदस्य जितेंद्र कसाना ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के भाव सरकार को कम करके जनता को राहत देनी चाहिए.