रानीवाड़ा (जालोर). पंचायतीराज चुनाव के दौरान जालोर जिले में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस नेता नरसिंग पढ़ियार ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा हैं. नरसिंग पढ़ियार को भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिह राव ने साफा और दुपट्टा पहनाकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मोबाइल फोन द्वारा सभा को संबोधित करते हुए भील समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरसिंग पढ़ियार सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले भील समाज के सैकड़ों लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत कर आभार प्रकट किया. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने भी नरसिंग पढ़ियार सहित भील समाज के सभी लोगों का भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनन्दन किया और कहा कि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव बोरली के अथक प्रयासों से शनिवार को नरसिंग पढ़ियार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है.
पढे़ंः सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, कहा- लंगड़ी सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी
आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरसिंग पढ़ियार के भाजपा में आने से जिले में भाजपा को मजबूती मिलेगी. सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. अंत में सभा को संबोधित करते हुए नरसिंग पढ़ियार ने कहा कि हमारा भील समाज सदियों से आन-बान और स्वाभिमान के लिए जाना जाता है. हमारे समाज ने राष्ट्रीय स्वाभिमान और गौरव के लिए अनेक लड़ाईयां लड़ी है. आज कांग्रेस राष्ट्र विरोधियों के साथ खड़ी हुई है. इसलिए हमें राष्ट्रवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी का साथ देकर अपने धर्म को निभाना है.